क्षेत्रीय
05-May-2020

1 जिले के नए कलेक्टर के रूप में सौरभ कुमार सुमन ने पदभार संभाला है. 2011 बैच के आईईएस अधिकारी सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जिले को कोरोना मुक्त करना है. बता दें कि इसके पहले श्रीनिवास शर्मा जिले के कलेक्टर थे. जिन्हें भोपाल मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है.सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए में सभी अहम कदम उठाएंगे. जिससे छिंदवाड़ा को ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में लाया जा सके. 2 नवागत कलेक्टर एस.के. सुमन ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत रविवार की शाम को मानसरोवर कांप्लेक्स के पीछे स्थित आदिवासी छात्रावास में महाराष्ट्र से छिंदवाडा में आये 35 प्रवासी मजदूरों के लिये की गई व्यवस्थाओं को देखा । इस दौरान उन्होंने उनके रुकने की व्यवस्था के साथ भोजन व उसकी गुणवत्ता का भी जायजा लिया । साथ ही प्रवासी मजदूरों से व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा भी की । इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम, नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही, एसडीएम अतुल सिंह तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एन.एस.बरकड़े सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 3 कलेक्टर एसके सुमन ने आज जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा का भ्रमण कर वहां की चिकित्सकीय व्यवस्था को देखा व संबंधित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि कोरोना पेशेंट के प्रवेश व निकासी के लिये अलग से व्यवस्था करें ताकि संक्रमित व्यक्ति अन्य मरीजों या व्यक्तियों के संपर्क में न आये । उन्होंने पीआईयू विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को जल्दी से जल्दी कोरोना पेशेंट के लिये अलग से रास्ता तैयार करने के निर्देश दिये । इसके साथ ही उन्होंने आईसीसीयू यूनिट तथा अन्य वार्डो में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और अन्य मरीजों के लिये भी स्वास्थ्य सुविधायें बेहतर करने के निर्देश दिये । कलेक्टर श्री सुमन ने जिला चिकित्सालय के भ्रमण के बाद छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और डीन डॉ.रामटेके को मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग के लिये लैब जल्दी शुरू करने के निर्देश दिये । इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप मोजेस, सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती पी.गोगिया सहित अन्य संबंधित चिकित्सक उपस्थित थे । 4 जिले के नए पुलिस कप्तान शनिवार देर रात बुलेट पर शहर की सड़कों पर चैकपाइंट की सुरक्षा व्यवस्था देखने निकले थे। बुलट पर सवार और चेहरे पर मास्क लगाए एसपी को फव्वारा चौक, ईएलसी चैकपाइंट पर तैनात आरक्षक पहचान नहीं पाए और उन्हें रोक लिया और पूछताछ करना शुरू कर दिया। मुस्तैदी से चैकपाइंट पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने पुरुस्कृत करने की घोषणा की है। वहीं कुछ चैकपाइंट से गायब स्टाफ को नोटिस जारी किया गया है। लॉकडाउन के दौरान शहर के हर चौक-चौराहों पर बने चैकपाइंट पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। निरीक्षण के दौरान वे जिला अस्पताल चौकी पहुंचे थे। यहां उन्होंने कोरोना आइसोलेशन वार्ड में तैनात बल और अब तक आए मरीजों के संबंध में जानकारी ली। 5 कलेक्टर सौरव कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम व लॉकडाउन के दौरान कुछ आवश्यक छूट के संबंध में चर्चा की गई । हालाकि अभी पहले जैसे ही नियम लागू है। जिले की सभी सीमाओं को सील करते हुये किसी भी माध्यम से जिले की सीमा में निवासरत नागरिक और बाहरी लोगों का आवागमन पूर्णतः निषेधित किया गया है । आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक आम जनता का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । सभी सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कॉम्लेक्स, व्यायाम शाला, स्पोर्टस कॉम्लेक्स, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्क, सार्वजनिक पार्क, बार आहता, आडोटोरियम, असेम्बली हॉल, सार्वजनिक पुस्तकालय, वॉटर पार्क, जिम, ब्यूटी पार्लर तथा हैयर सैलून बंद रहेंगे । सार्वजनिक कार्यक्रम, धार्मिक स्थल, समस्त बाजार हॉट, पशु मेला, फुटकर सब्जी एवं फल मंडिया, चायपान गुटखा एवं स्वल्पआहार का विक्रय प्रतिबंधित रहेगा । 6 सौसर विधायक विजय चौरे ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार केवल घोषणा वीर सरकार है उन्होने बताया कि लाक डाउन से परेशान लोगों के मदद के लिए आधे दर्जन से अधिक पत्र मप्र के मुख्यमंत्री को लिख चुके हैं लेकिन वे अनदेखी कर रहे हैँ जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिशा निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ता जिले भर के लोगों की मदद कर रहे हैँ। ब्रेक 7 आज सुबह से ही शहर में काफी वाहन चालक सड़को पर अनावश्यक घूमते दिखाई दिये ।।सोमवार का दिन सुबह से ही लोगो की काफी आवाजाही देखी गई ।लोग लॉक डाउन का सीधे उल्लंघन करते नज़र आये ,पुलिस प्रशासन भी मूकदर्शक बना देखता रहाऔर जब कैमरा चालू कर के वीडियो बनाया जाने लगा तो खाना पूर्ति के लिये जनता से पूछताछ की जाने लगी। 8 शहर कांग्रेस के सदस्यों ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । उनकी मांग है कि जिन लोगों को राशन समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और लोगों को समय पर राशन उपलब्ध हो सके एवं आटा दाल चावल तेल की जो मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी वह अभी तक नहीं पहुंची है ऐसे लोगों को भी राशन दिया जाए । 9 छिंदवाड़ा में अब बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं है। छिंदवाड़ा पुलिस ने अब लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर जबरदस्त कार्रवाई की है। पुलिस ने बेवजह घूम रहे हैं 10 लोगों गाड़ी के साथ पैदल जुलूस निकाल वो भी बकायदा नियमो का पालन करते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान हुए जुलुश निकाला गया है। कसूर सिर्फ लोगों का इतना था कि वह बिना किसी काम के बाहर निकले थे। उन सभी लोगों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है। 10 मोहखेड़ तहसील कार्यालय में तहसीलदार दिनेश उईके को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन के चलते गरीब लोगों को खाद्य सामग्री एवं राशन उपलब्ध न होने के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए शीघ्र सामाग्री उपलब्ध कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। 11 शनिवार को पांढुरना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कच्ची अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की साथ ही आरोपियों को भी गिरफ्तार किया पहली कार्रवाई नगर के पारिजात होटल के पास की गई। इसी तरह चिचोली बढ़ चौकी प्रभारी नारायण सिंह बघेल द्वारा अपने स्टाफ के और ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 लीटर शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया । 12 पँढुर्ना नगर पालिका में ग्रीष्म ऋतु में पानी आपूर्ति करने वाले जुनवानी जलाशय का पानी वॉल में खराबी के चलते विगत 7 दिनों तक बहता रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल रात्रि में डैम से पंप हाउस में पानी सप्लाई करने वाले वॉल मे बंद करते वक्त पत्थर अटकने की जानकारी के तहत वह बंद नहीं हो पाया जिसके कारण पंप हाउस में डैम से लगातार पानी की सप्लाई शुरू रही जिसके कारण पंप हाउस की टंकी ओवरफ्लो होकर विगत 7 दिनों तक बहती रही । इसकी सूचना पेयजल प्रभारी को एवं नगर पालिका इंजीनियर तेज सिंह गौतम को दे दी गई थी इसके बाद भी सुधारा नही गया। बूंद-बूंद से भरने वाला जलाशय 8 से 10 इंच तक पानी कम हो गया। सूत्रों की माने तो इसमें कहि न कही टैंकर से पानी बेचने वालों की भी साजिश है, लेकिन यह जाचन्का विषय है कि पानी को 7 दिनो तक क्योकि बहने दिया । और दोषी पर कार्यवाई क्यो नही हुई। ब्रेक 13 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा प्रशासकीय कार्यो के सुचारू संचालन के लिये सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर आदिवासी विकास विभाग के चार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । इन कर्मचारियों को तीन दिवस के अंदर अपना तथ्यात्मक जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है । निर्धारित समयावधि स्पष्टिकरण का उत्तर प्राप्त नहीं होने पर संबंधित के विरूध्द नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। 14 सौंसर विधायक विजय चौरे ने उमरानाला, गोरेघाट और लिंगा के गेंहू खरीदी केंद्रो का निरिक्षण किया.वहा की व्यवस्थाओ को देखा.इस दौरान क्षेत्रीय कांग्रेस कमेठी बीसापुरकला के रघुवीर मोहने,युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज साहू,मनोज पवार एंव नागरिक आपूर्ति अधिकारी रवि कुमरे मौजूद थे. विधायक चौरे ने गेहूं खरीदी केंद्रो के निरिक्षण के दौरान किसानों से भी चर्चा की और उनसे कहा कि प्रदेश सरकार पंजीकृत सभी किसानों का गेहूं खरीदेगी. 15 चौकी प्रभारी ने सारंगबिहरी कोरोनटाइन सेंटर का जायजा लिया।कोरोना वायरस को मोहखेड तहसील प्रशासन सतत नजर बनाए हुए ग्रामीण क्षेत्रो में आने वाले मजदूरों के लिए गांव में ही कोरोनटाइन सेंटर बनाएं गए। .यहा पर मजदूर अगले 14 दिनो तक रूकेंगे.। इसी क्रम में ग्राम सारंगबिहरी के आदिवासी कन्या आश्रम को कोरोनटाइन सेंटर बनाया गया है.इन्ही सेंटर की व्यवस्था को देखने के उद्देश्य से रविवार को चौकी प्रभारी विक्रम बघेल कोरोनटाइन सेंटर सारंगबिहरी पहुचे.जहा रहने की व्यवस्था,भोजन एंव अन्य व्यवस्थाओ की जानकारी ली गई 16 शनिवार की देर रात जिले के सारंगबिहरी खरीदी केन्द्र में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जहां के मामले से जिले भर में हडक़ंप मच गया। लेकिन इस मामले को अगले दिन अधिकारियों की जांच पर टालने के बाद मामले का पटाक्षेप भी हो गया। गोनी के किसान विजय को अपनी उपज तुलवाने के दौरान कुछ गड़बडी की आशंका हुई जिसकी उसने उच्चधिकारियों से शिकायत की। शिकायत के बाद शनिवार की रात 12 बजे ही अधिक ारी पहुचे और कांटों को सीज किया । खाद्य अधिकारी रवि कुमरे, आरआई लोकचंद पटले, पटवारी राधेश्याम चौरिया, मंगलदास चौरिया, पहुंचे। अधिकारियों ने तीन तौल कांटे का निरीक्षण किया । और अगले दिन नापतौल अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने भी कांटो की जांच किया। पूरे घटनाक्रम में समय इतना मिल गया कि कांटों में किसी को कोई खराबी नहीं मिली। लेकिन 15हजार की राशि से दो नए कांटे खरीदे गए। ब्रेक 17 जुन्नारदेव पुलिस थाने में नगर भाजपा मण्डल ने क्षेत्रीय अधिकारियों और पत्रकारों को कोरोना संक्रमण के दरमियान जान जोखिम में रखकर दी गयी अभूतपूर्व विशेष सेवा के लिए पुष्पगुच्छ व फूलमालाओं से सभी का थाना प्रांगण में स्वागत किया गया । 18 ग्राम पंचायत गुरैया में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया । राशन को लेकर सरपंच और सचिव के साथ बहस हुई। सीईओ और नायब तहसीलदार, पँचायत अधिकारी के समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। सरपंच ओमप्रकाश रामनाथ ओकते ने बताया कि शाषन के द्वारा गावो के लिए 30 हजार की राशि के खर्च को लेकर भरम की स्थिति बन गयी थी जिसे बाद में समझाया गया। दरअसल, जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरैया में उस समय हंगामा मच गया । जब क्षेत्र की महिलाएं ग्राम पंचायत के अंदर घुस गई और सरपंच सचिव के साथ बहस करने लगी और आरोप लगाया कि इनके द्वारा हरिजन वार्ड में राशन नहीं बांटा जा रहा है जिसका विरोध प्रदर्शन किया। यह मामला बिगड़ते देख तत्काल ही सचिव ने सीईओ और नायब तहसीलदार एवं पुलिस को भी जानकारी दी गई । पंचायत पहुंचकर सीईओ सी एल मरावी ने महिलाओं की समस्या सुनी और निराकरण करने के लिए सरपंच और सचिव को निर्देश भी दिए और कहां की प्रशासन द्वारा गरीबों के लिए जो सुविधाएं प्रदान की जा रही है वह निरंतर जारी रहेगी इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी। 19 अन्य राज्यों से मज़दूरों का शहर आना लगातार जारी है । आज भी ईएलसी चौक स्थित चेकपोस्ट पर सूरत से आए मज़दूरों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। ये मज़दूर गुजरात के सूरत से कभी पैदल एवं कभी सब्जी की गाड़ियों पर बैठ कर छिन्दवाड़ा पहुच पाए। 20 लॉक डाउन में घर बैठे कु छ ऐसा क्रियेटिव किया जिससे घर में रहना सार्थक भी हुआ और कोरोना वायरस से जुडी हुई जागरूकता वर्कशाप भी आयोजित हो गई। ऑनलाइन प्रतियोगिता में, ऑन लान निर्णय, ऑन लाइन प्रमाण पत्र और डिजीटल पेमेंट के माध्यम से पुरस्कार भी वितरित कर दिया गया।इस प्रतिस्पर्धा की चर्चा अब पूरे प्रदेश में हो रही है। दरअसल यूथ होस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया सतपुडा यूनिट छिदवाड़ा के तत्वावधान में कोरोना संक्रमण पर मानवीय जागरूकता विषय पर राज्य स्तरीय चित्रकला, निबन्ध,नारा लेखन व काव्य सृजन प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं जिसमें इंदौर, सतना,रीवा,शाजापुर,रतलाम, से युवाओं ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में भोपाल एवं छिंदवाड़ा जिले के युवा प्रतिभागियों ने बाजी मारी । संस्था के चेयर मैन प्रदीप वाल्मीक ने बताया कि कादम्बिनी वाल्मीकि निबन्ध, पल्लवी दंडवते चित्रकला, अंशिका भट्ट काव्य सृजन एवम उमा वाल्मीकि नारा लेखन प्रतियोगिता की बनी राज्यस्तरीय विजेता बनकर जिले का गौरव बढ़ाया। 21 जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी ने बताया कि अभी तक विदेश से भ्रमण कर जिले में 303 यात्री आये हैं, जिनकी स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद इन यात्रियों का होम क्वारेंटाइन भी पूर्ण हो चुका है । अभी 31 यात्री प्रदेश के बाहर निवासरत हैं तथा सिंगोड़ी में 29 और शासकीय कन्या परिसर छात्रावास छिन्दवाड़ा में 41 व्यक्तियों को संस्थागत होम क्वारेंटाइन किया गया है तथा 21 व्यक्तियों द्वारा होम क्वारेंटाइन पूर्ण कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि जिले से कोरोना वायरस के 289 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें से 5 सेम्पल पॉजिटिव और 226 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं एवं 49 सेम्पल की जांच लंबित है । कोरोना वायरस से जिले में अब तक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है ।


खबरें और भी हैं