ग्रीन जॉन में आने के बाद भी शिवपुरी में जिला प्रशासन द्वारा बाहरी क्षेत्रों व अन्य प्रदेशों में फंसे और गंभीर मरीजों को इलाज के लिए ई-पास बनाने में आनाकानी की जा रही है। शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में हालत यह है कि यहां पर कैंसर पीड़ित मरीजों को भी ई- पास नहीं बनाए जा रहे। कलेक्टर कार्यालय में ई-पास बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं और यहां पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता की कार्यप्रणाली के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। ई-पास को लेकर परेशान हो रहे लोगों की दिक्कतों को देखते हुए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने तो शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रहा पी से डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता से ई-पास जारी करने का प्रभार हटाने की मांग करते हुए किसी वरिष्ठ अधिकारी को इसका का कार्य सौंपने की मांग की है।