क्षेत्रीय
11-Jun-2023

रिटर्निंग वाल गिरने से 3 मजदूरों की मौत मोहखेड ब्लाक के जमुनियामाल में रिटर्निंग वाल गिरने से 5 मजदूर दब गए इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो मजदूरों को गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मुझे जानकारी के मुताबिक आजीविका मिशन के अंतर्गत रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से यहां पर मजदूर काम कर रहे थे। हादसे में मृत मजदूर बिछुआ विकासखंड के बताए जा रहे हैं। सांसद नकुलनाथ ने भाजपा पर साधा निशाना कहा हर बात में झूठ परोसते हैं मप्र में आगामी पांच माह बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसकी तैयारी में कांग्रेस जुट चुकी है लगातार बैठकों और सम्मेलनों का दौर जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय किया जा चुका है तो वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ भी निरंतर सम्मेलनों के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधा उन्होंने कहा भाजपा हर बात में झूठ बोलती है जिसका जवाब देना होगा तभी आम जनता को पता चलेगा कि आखिर किस तरह भाजपा झूठ का सहारा लेकर जनता को भ्रमित कर रही है। इस दौरान कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक सुनील उइके जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया। छिन्दवाड़ा की जिम्मेदारी अब आपके कंधों पर है: कमलनाथ आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगर निगम ग्रामीण की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुझ पर पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है। अब आपको छिन्दवाड़ा की जिम्मेदारी सौंप रहा हूँ और मुझे पूरा विश्वास है कि आप यह जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। राजनीति अब बहुत स्थानीय हो चुकी है इसीलिए आपकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। हाल ही में नगरीय निकाय के चुनाव हुए है सामने आए परिणामों को देखते हुए तैयारी करनी होगी। उन्होंने वरिष्ठों के मार्गदर्शन में तैयार हो रही नई टीम को लेकर कहा कि यह सतत जारी रहना चाहिए। युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व और जनहितकारी योजनाओं से प्रभावित होकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों युवाओं ने आज भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के कार्यालय में शुभम सोनी के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.. हमारा लक्ष्य जीव-दया : अभय दूगड़ जिले के जीव सेवा के लिए अग्रणी दूगड़ फाउंडेशन द्वारा मानव सेवा के साथ-साथ जीव सेवा के लिए नित्य अभिनव कार्य किए जाते हैं । इसी क्रम में शनिवार को पशुओं एवं पक्षियों के लिए जल पात्र दूगड़ फाउंडेशन के डायरेक्टर अभय दूगड़ द्वारा लोगों को प्रदाय किए गए । श्री दूगड़ ने बताया कि गर्मी में घुमक्कड़ पशुओं को पीने के पानी की समस्या हो जाती है इस को ध्यान में रखकर वी केयर फॉर ऑल ग्रुप के साथ मिलकर शहर के लगभग 200 स्थानों का चयन कर पशुओं के लिए जल पात्र रखा गया है ताकि भीषण गर्मी में कोई भी पशु को पीने के पानी की समस्या ना रहे । इस कार्यक्रम में फाउंडेशन की श्रीमती मालती दूगड़भावना दूगड़ ऋषभ दूगड़ हर्ष दूगड़ अक्षय दूगड़ साधना दूगड़ नेहा खजांची भव्या भूरा माही दूगड़ सहित अन्य पशु प्रेमी और समाजसेवी मौजूद थे। पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरना अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के द्वारा अपनी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया। कलेक्ट्रेट के सामने अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के द्वारा रेली निकालकर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया पशु प्रेमी बुज़ुर्गो से की अभद्रता छिंदवाड़ा के विद्यासागर कॉलोनी में रहने वाली एक बुज़ुर्ग दम्पत्ति के साथ कॉलोनी के समीप रहने वाले ज़िला पंचायत कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अभद्रता की और घर के बाहर रखे मिट्टी के पात्र तोड़ दिए । पशु सेवा का विरोध करते हुए जिला पंचायत कर्मी का कहना है के पशुओं को खाना पीना देना बंद करो वरना बुरे अंजाम भुगतने पड़ेंगे । सारी घटना CCTV फुटेज में कैद हुई है । जिसकी शिकायत दम्पत्ति ने देहात थाने में की है । सागौन तस्करों के घर वन विभाग का छापा विधानसभा परासिया के ग्राम पंचायत बाग बर्दिया में फॉरेस्ट विभाग द्वारा तस्करों के घर छापामार कार्रवाई करने पर कीमती लकड़ी सागोन भारी मात्रा में जब्त की गई। झाड़ू लाल राठौर और दुर्गा राठौर के घर से सागौन की काफी भारी मात्रा में लकड़िया जप्त हुई ।जप्त वनोपज की अनुमानित कीमत लगभग 12500 रूपये आंकी गई है।


खबरें और भी हैं