सीहोर मालवीय बलाई समाज नदी चौराहा माता मंदिर के सभाकक्ष में गुरुवार को लॉकडाउन के नियमो और व्यक्तियों की दूरियों का पूर्ण पालन करते हुए विवाह संपन्न हुआ.इस अनूठी शादी मे मन्दिर समिति के अध्यक्ष रामकिशन मालवीय, ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष अनारसिंह मालवीय भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश मालवीय के द्वारा वर, वधू एवं उनके साथ आए पारिवारिक सदस्यों को पहले सैनिटाइजर से हाथ धुलाकर मास्क भेंट किये गए उसके उपरांत कुरावर वर धमेद्र मालवीय पिता रमेश चंद मालवीय वधू आरती मालवीय पिता भागवत सिंह मालवीय थूना ने पहले संविधान निमातज़ डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया और वर-वधू ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई उसके बाद भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर शपथ दिलवाई गई और वैवाहिक जीवन की सामाजिक जिम्मेदारियों के निवज़्हन का वचन लिया तथा विवाह बंधन मे बंध गये.शादी कार्यक्रम में कोरोनावायरस महामारी के चलते देश मे लागू लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी सीहोर से अनुमति ली गई थी। इस कार्यक्रम मे लोगों ने लॉकडाउन के दिशा निदेर्शो का पालन किया। कार्यक्रम में संजय मालवीय, सुनील मालवीय धनसिंह मालवीय, बबली मालवीय, राजेन्द्र मालवीय उपस्थित थे