अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर पर विख्यात जाने- माने श्रूस्बरी स्कूल ने भारत में अपने पहले परिसर के लॉन्च के साथ विश्वस्तरीय शिक्षा को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत बना लिया है। यह परिसर मध्य प्रदेश के भोपाल की आकर्षक लोकेशन पर स्थित है जो यूके परिसर की तरह यहां भी भारत एवं दुनिया भर के छात्रों को शिक्षा का रोचक माहौल प्रदान करेगा। भारत में इस प्रतिष्ठित स्कूल की स्थापना के लिए 25 साल पुराने संगठन जागरण सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने श्रूस्बरी यूके साथ साझेदारी की है।इस संबंध में प्रेसवार्ता के माध्यम से जागरण सोशल वेलफेयर सोसाइटी के जॉइंट सेक्रेटरी अभिषेक मोहन गुप्त ने बताया कि हमने भोपाल को इसलिए चुना क्योंकि भोपाल धीरे-धीरे एक एजुकेशन हब बनता जा रहा है।यहां सभी नेशनल लेवल के इंस्टिट्यूशन हैं। हम भोपाल का पहला इंटरनेशनल स्कूल लेकर आ रहे हैं।यह रेजिडेंशियल स्कूल हैयह एक ब्रिटिश पैटर्न को फॉलो करता है। 150 एकड़ के कैंपस में फैला यह स्कूल 2025 तक शुरू हो जाएगा।