गोटेगांव में जोरों पर अवैध शराब का व्यापार | EMS TV 18-July-2023 ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय अवैध शराब बेचने का व्यापार जोरों पर चल रहा है। इस अवैध शराब बिक्री से आम लोग परेशान हो गए हैं लेकिन अबकारी विभाग और पुलिस अवैध शराब का व्यापार करने वाले लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मंगलवार को गांव बम्हनीसिमारिया की पुरूष महिलाओं ने अपने गांव में चल रहे अवैध शराब के व्यापार को बंद कराने की मांग को लेकर एसडीएम पूजा तिवारी एसडीओपी भावना मरावी को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बम्हनीसिमारिया गांव की महिलाओं ने बताया कि गांव में लगातार अवैध शराब की बिक्री की जा रही है जिससे आए दिन महिलाओं बच्चियों को शराबियों की अभद्रता का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस शराब की वजह से कई घरों में परिवारिक विवाद बढ़ने लगे हैं और पूरे गांव का माहौल खराब हो रहा है। गोटेगांव में पूर्व विधायक ममता शेखर चौधरी के पास ग्रामीण एकत्रित हुए और उनको इस संबंध में अवगत कराया सरपंच संघ के अध्यक्ष देवदत्त पचौरी का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब पर प्रतिबंध लगे एवं विक्रय करने वालों पर तुरंत कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज की जाए।