राजनीतिक खींचतान के बीच छिंदवाड़ा नैनपुर ट्रेन को मिली हरी झंडी छिंदवाड़ा नैनपुर ट्रेन का शुभारंभ आज केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन के द्वारा छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू कांग्रेस के पूर्व पीएचई मंत्री दीपक सक्सेना जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार महापौर विक्रम अहके रेलवे के डीआरएम नमिता त्रिपाठी मौजूद थी । केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के पूर्व उपस्थित जनता से कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने सभी नैरोगेज और मीटर गेज को ब्रॉडगेज में परिवर्तित करने का लक्ष्य रखा था। आज उन्हीं के सपनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है। अब ट्रेन छिन्दवाड़ा से रीवा जाएगी। इससे इस रूट पर चलने वाले यात्री आसानी से मैहर-प्रयागराज जैसे धार्मिक स्थल पहुंच सकेंगे। व्यापार क्षेत्र में भी बढ़ावा मिलेगा। बता दे कि पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने के लिए रीवा पहुंचे थे जहां पर उन्होंने ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की छिंदवाड़ा नैनपुर मंडला फोर्ट विद्युतीकृत ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का लोकार्पण किया। उन्होंने 3 नई ट्रेन रीवा इतवारी छिंदवाड़ा नैनपुर और नैनपुर छिंदवाड़ा को हरी झंडी दिखाई कांग्रेस और भाजपा में दिखी तनातनी कार्यक्रम शुरू होने से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक पार्टी में ट्रेन शुरू करने को लेकर तनातनी दिखाई दी। कांग्रेस के द्वारा रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए गए। इसके जवाब में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ नारे लगाए गए। हालांकि मंच पर भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने साथ मिलकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। हमारे कार्यकर्ता ही हमारी जीत का आधार- कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ आज तामिया विकासखण्ड के ग्राम कुर्सीढ़ाना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी मुझसे नहीं मिल पाते दूर रहते हैं किन्तु यह नहीं समझना की आप मुझे दूर है। छिन्दवाड़ा का प्रत्येक नागरिक मेरे दिल और दिमाग में रहता है। मैंने अपनी जवानी छिन्दवाड़ा के लिये कुर्बान कर दी किन्त सफर अभी लम्बा है हम सभी को साथ चलना होगा तभी हमारे सपने साकार हो पायेंगे जो हमने हमारे छिन्दवाड़ा और मप्र के लिये देखे हैं। मेरे पास बहुत सीमित समय होता है प्रदेश की जिम्मेदारी है किन्तु आप सभी से मिलना था इसीलिये सम्पूर्ण व्यवस्ताओं के बाद भी आप सभी के बीच पहुंचा। आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये सांसद नकुलनाथ ने कहा कि यह बैठक तामिया ब्लॉक मुख्यालय पर भी हो सकती थी किन्तु मैंने कहा था कि आप लोगों को वहां तक पहुंचने में परेशानी होगी और हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी से भेंट भी करनी थी इसीलिये यह आयोजन कुर्सीढ़ाना में रखा गया। रेलवे डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर डिविजन की रेलवे डीआरएम नमिता त्रिपाठी के द्वारा आज छिंदवाड़ा नैनपुर ट्रेन के उद्घाटन के पहले रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही रेलवे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए छिंदवाड़ा नैनपुर ट्रेन पर पूर्व विधायक ने किया सफर छिंदवाड़ा नैनपुर ट्रेन को आज केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन के द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। छिंदवाड़ा नैनपुर ट्रेन की पहली पारी में चौरई के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने भी सफर किया। जब यह ट्रेन चौरई पहुंची तो भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के द्वारा ट्रेन का स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री ने किया वाटर पार्क का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन के द्वारा आज धर्म टेकड़ी में वाटर पार्क का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे जिला पंचायत सीईओ ने ली आरईएस की बैठक जिला पंचायत पार्थ जैसवाल के द्वारा आज जिला पंचायत सभाकक्ष में आरईएस विभाग की बैठक ली गई। जिसमें जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के द्वारा हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा की। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी है। जिला अस्पताल गेट नंबर 4 पर संविदा स्वास्थ्य कर्मी विभिन्न मांगों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है हड़ताल जारी रहेगी। ब्रह्म समाज का संस्कृतिक कार्यक्रम ब्रहम समाज कल्याण मंडल के द्वारा परशुराम जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इसी क्रम मे बीती शाम परशुराम वाटिका में समाज की प्रतिभाओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर ब्रह्म समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे महिला पर जंगली सूअर ने किया हमला धसनवाड़ा गांव में घर में शादी की तैयारी कर रही एक महिला पर जंगली सूअर में हमला कर दिया। इससे महिला घायल हो गई।उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक धसनवाड़ा निवासी प्रेमवती बाई के घर में शादी थीशादी की तैयारियों के चलते प्रेमवती अपने घर के पीछे दीवाल में पुताई कर रही थी। इस बीच जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया।