क्षेत्रीय
29-Jul-2020

1 डेंजररोड़ को बचाने की मुहिम अब धीरे-धीरे जोर पकड़ती जा रही है। सैकड़ों पेड़ों को बचाने के लिये अब नगर के पर्यावरण प्रेमी, समाजसेवी और धार्मिक संगठन आगे आ गये है। बुधवार को गायत्री परिवार के आहव्हान पर नगर के कई सामाजिक, धार्मिक स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने हरे भरे पेड़ों में राक्षसूत्र बांध कर वृक्षों को कटने से बचाने का संकल्प लिया। सुबह डेंजर रेाड़ पर सैकड़ों लोग जमा हुये और पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा की शपथ ली। ये प्रकृति प्रेमी जंगल का बचाने के लिये कभी इन पेड़ों के पास बैठकर बांसुरी बजाकर, तो कभी पेंटिंग के जरिए वृक्षों को न काटने का संदेश दे रहे है और अब राखी के मौके पर एकजुट होकर इन पेड़ों को बचाने के लिए रक्षा सूत्र बांध रहे है। इन लोगों का कहना है कि ये लोग शहर में बायपास बनाने के पक्ष में है, लेकिन पेड़ों के कटने की कीमत पर नहीं। 2 जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नाट लैब से आज 2 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाये गये है। इन दोनों मरीजों को उपचार के लिए बुढ़ी स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। ये दोनो ही मरीज वारासिवनी के है, इन्हे वारासिवनी के क्वेरंटाईन सेंटर में रखा गया था। वही दूसरी ओर आज 29 जुलाई को 10 मरीजों के ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 116 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें से 72 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 44 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 3 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पाजेटिव आने के बाद राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर कावरे ने भोपाल से बालाघाट आने के बाद स्वयं को क्वेरंटाईन कर लिया था अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिये थे। आज जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू- नाट लैब में राज्य मंत्री कावरे सहित भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे, पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम, सहित गनमैन व अन्य लोगों की सेंपल रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी है। 4 1 साल पूर्व फेंसिंग की चोरी का अब तक नहीं हुआ पर्दाफाश,मामला हर्राभाट के खुरमुंडी वन क्षेत्र खुरमुंडी बीट का है जहां पिछले 1 साल पहले 3 किलोमीटर लंबी फेंसिंग तार की चोरी हुई थी 1 साल बीत जाने केक बाद भी अधिकारियोंने इस मामले में संज्ञान में नहीं लिया है । वहीं पूर्व इस घटना को वन विभाग के आला अधिकारियों द्वारा दबाया जा रहा है। वही दूसरी ओर फैसिंग चोरी मामले मे विभाग ने जिस व्यक्ति के पास से फैसिंग बरामद किया उसी से 5 हजार रूपए ले लिया। 5 कोविड -19 योजना के तहत १० हजार रूपए प्रतिमाह इनसेटिव देने की मांग को लेकर मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एंव आशा कार्यकर्ता संघ ने केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त प्रदीप जायसवाल को ज्ञापन सौपा। बताया गया कि आशा कार्यकर्ता एंव आशा सहयोगी के लिए शासन द्वारा कोविड१९ योजना के तहत १० हजार रूपए दिए जाने की घोषणा की थी। लेकिन इस घोषणा को २ माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद उक्त राशि को दिए जाने का कोई आदेश जारी नही किया गया। 6 देश मे एक ओर कोरोना संक्रमण का जाल बिछा हुआ है वही दूसरी ओर भाई बहन का अटूट बंधन कहा जाने वाला पर्व रक्षाबंधन आगामी ३ अगस्त को है जिसके लिए राखी की दुकान बाजारो मे सज गई है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते देश मे न ट्रेन चल रही है और न ही बसें चल रही है। जिससे आने जाने वालो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ेंगा। जबकि देश मे इन दिनों चाइना की राखी पर प्रतिबंध लगा हुआ है। 7 किरनापुर के प्रियांशु ने प्रदेश में पाया दसवां स्थान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्रियांशु ने कड़ी मेहनत कर सफलता की हासिल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय किरनापुर के प्रियांशु पिता विष्णु प्रसाद नंदनवार जो हायर सेकेंडरी परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की परीक्षा में गणित संकाय में अध्यनरत था।


खबरें और भी हैं