राष्ट्रीय
02-Apr-2022

WHO का दावा- नया XE वैरिएंट ओमिक्रॉन से 10 गुना ज्यादा संक्रामक कोरोना वायरस का एक नया म्यूटेंट वैरिएंट XE ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 से करीब 10 गुना ज्यादा संक्रामक हो सकता है. इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चिंता जाहिर की है. WHO ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि जब तक इसके ट्रांसमिशन रेट और बीमारी के व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखा जाता तब तक इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही जोड़कर देखा जाएगा। शनिवार से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि चैत्र नवरात्रि शनिवार से शुरू हो रही है। इसका आखिरी दिन 10 अप्रैल रहेगा। इस बार तिथियों का गणित नहीं बिगड़ रहा है। इसलिए देवी आराधना के लिए पूरे दिन मिलेंगे। नवरात्रि में कई शुभ संयोग रहेंगे। जिससे हर दिन खरीदारी की जा सकेगी। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर एक बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा 85-85 पैसे का उछाल मुंबई में आया है। यहां पेट्रोल की नई कीमत 117.57 रुपए और डीजल की नई कीमत 101.57 रुपए हो गई है। तेल के दामों में 12 दिन में यह 10वीं बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रमुख गवाह प्रभाकर सेल का कल निधन कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में एनसीबी के प्रमुख गवाह प्रभाकर सेल का कल निधन हो गया. उनके वकील तुषार खंडारे के अनुसार, कल चेंबूर के माहुल इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. प्रभाकर सेल का पार्थिव शरीर आज सुबह अंधेरी स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा. वहीं पर उन्हें अंतिम विदाई भी दी जाएगी. देश में कोरोना के 1335 केस दर्ज देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के नए मामलों में आज मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1260 नए केस सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई. कल कोरोना के 1335 केस दर्ज किए गए थे और 52 लोगों की मौत हुई थी. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है. आधे देश पर गर्मी ने मचा रखा कहर उत्तर से लेकर दक्षिण तक आधे देश पर गर्मी ने कहर मचा रखा है. दिल्ली से नागपुर तक मौसम 40 डिग्री के पार है तो वहीं 3 अप्रैल के बाद गर्मी का ये हीट अटैक और बढ़ने का अनुमान जाहिर किया गया है. मौसम विभाग ने उत्तरी समेत मध्य हिस्सों के सभी राज्यों में अगले पांच दिन तेज लू चलने की बात की है.


खबरें और भी हैं