राष्ट्रीय
28-Apr-2021

कोरोना से हाहाकार, भड़का लोगों का गुस्सा, चली गोलियां उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोविड से अस्पतालों की व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. यहां के रोहनिया क्षेत्र में जब निजी अस्पताल ने लापरवाही की हदों को पार कर दिया, तो गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. बवाल के बावजूद मरीज की जान नहीं बच सकी। ऑक्सीजन फैक्ट्री में फायरिंग गुजरात के कच्छ में ऑक्सीजन फैक्ट्री में फायरिंग हो गई. बताया गया है कि ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर लेकर यहां हथियारों से लैस चार लोग पहुंचे. क्रम तोड़ते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर पहले भरने के लिए दबाव बनाने लगे, जब​ फैक्ट्री कर्मियों ने मना किया, तो फायरिंग कर दी. 3.60 लाख कोरोना के केस बीते 24 घंटे में भारत में पहली बार 3 हजार aसे अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कुल 3.60 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए. जबकि 3293 लोगों की मौत हुई है. पूर्वोत्तर में भूकंप का बड़ा झटका असम के गुवाहाटी समेत पूर्वोत्तर में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है. 7 बजकर 51 मिनट पर आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 बताई जा रही है और भूकंप का केंद्र बिंदु असम का सोनितपुर बताया जा रहा है. गोल्ड लगातार चौथे दिन गिरा घरेलू मार्केट में मंगलवार को गोल्ड लगातार चौथे दिन गिर गया. एमसीएक्स में गोल्ड गिर कर 47456 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर 68,709 रुपये पर बिका. पंजीकृत एनजीओ की तलाश अभिनेता अक्षय कुमार के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए लोगों की मदद के लिए करीब 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान करने का फैसला किया है. और इसके लिए वो एक पंजीकृत एनजीओ की तलाश कर रहे हैं.


खबरें और भी हैं