क्षेत्रीय
18-Dec-2019

1 प्याज के दाम इन दिनों आसमान छू रहे है यही वजह है कि केंद्र सरकार भी जहाँ प्याज के दामो को लेकर गंभीर है वहीं जबलपुर में चोरो ने प्याज को अपना निशाना बनाया है। जबलपुर के पड़ाव सब्जी मंडी से अज्ञात चोरों ने करीब साढ़े छह सौ किलो प्याज चोरी कर फरार हो गए। खास बात ये है कि चोरों ने इतनी आसानी से चोरी को अंजाम दिया कि व्यापारी को कानो कान खबर भी नही हुई। 2 जबलपुर में अंधमुख बायपास पर जिला प्रशासन की अवैध कब्जों को लेकर कार्रवाई की गई. शासकीय भूमि पर 5 अवैध ढाबे बनाये गए थे, एडीएम ,पुलिस प्रशाशन के नेतृत्व में निगम अतिक्रमण अमले ने ढाबो को जमीदोज किया। इस कार्रवाई के दौरान स्टॉक की गई अवैध रेत के 10 डंफर भी प्रशाशन ने मौके से जब्त किये । 3 एसपी अमित सिंह ने एक नई पहल की सुरुवात की जहाँ एसपी कार्यालय में जनसुनवाई के अलावा वर्द्धजनों का ध्यान रखते हुए हर माह की 15 और 30 तारीख को पुलिस वर्द्धजन पंचायत की सुरुवात की है,,जिसमे फरियादी वृद्धजन अपनी फरियाद और परेशानी लेकर सीधे एसपी अमित सिंह से आकर सांझा कर सकते है,इसी कड़ी में आज पुलिस वृद्धजन पंचायत में वृद्धजनों ने एक एक करके अपनी समस्याए एसपी अमित सिंह को बाताई,जिसके तहत एसपी अमित सिंह ने उनकी फरियाद को गंभीरता से सुनते हुए उनकी शिकायत पर तत्काल कारवाही करने की बात कहते हुए मदद का भरोसा जताया,, 4 नागरिक संशोधन कानून को प्रदेश मे लागू करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जबलपुर मे भी बडा प्रदर्शन किया और मार्च पास्ट निकाला। भाजपा के नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर महापौर स्वाति गोडबोले और अन्य वरिश्ठ नेताओ के नेत्रत्व मे सभी कार्यकर्ता नौदरा ब्रिज पर इकट्ठा हुये इसके बाद एक कलेक्ट्रर कार्यालय के लिये मार्च पास्ट निकाला गया। पैदल चल रहे इन नेताओ और कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के द्वारा पारित नागरिक संशोधन कानून को मध्य प्रदेश मे भी लागू करने के लिये नारे लगाये।


खबरें और भी हैं