क्षेत्रीय
08-Jan-2023

अनियंत्रित होकर डायल 108 पलटी छिंदवाड़ा नरसिंहपुर नेशनल हाईवे में रविवार को अनियंत्रित होकर 108 वाहन सड़क किनारे उतर गई जिसमें वाहन चालक सहित डॉ सुरक्षित है गनीमत रही कि 108 मैं कोई पेशेंट नहीं रहा दरअसल बताया जा रहा है कि अमरवाड़ा से छिंदवाड़ा मरीज को अस्पताल छोडऩे के बाद वापस अमरवाड़ा लौट रही थी इसी दौरान सिंगोडी से 2 किलोमीटर की दूरी में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुए हैं। स्पार्टन क्लब ने रियल स्टेट क्लब को 45 रनों से हराया इंदिरा प्रियदर्शनी मैदान में सांसद कप टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है। जिसमें आज पहला मैच स्पार्टन क्लब छिंदवाड़ा व आईपीएस परतला के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्टन क्लब ने 17.1 ओवर के 10 विकेट पर 102 रन बनाए।जिसमे 25 रन नाबाद अनिकेत त्रिपाठी व 21 रन अभिषेक ठाकुर ने बनाये। 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रियल स्टेट क्लब 11 ओवर में मात्र 57 रनों पर ऑल आउट हो गयी। विकास नगर में सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन वार्ड नंबर 39 विकास नगर में बन रही साढ़े 4 लाख रुपए की सड़क का आज भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर नगर पालिक निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटेसभापति नमिता मनोज सक्सेना सभापति प्रमोद शर्मा पार्षद सरिता काले मौजूद थी। दुपहिया सवार दो तस्करों से शराब जप्त छिन्दवाड़ा-शनिवार की देर रात गश्त के दौरान आबकारी अमले को बड़ी सफलता मिली। इस अमले ने दो शराब तस्करों को पकड़ उनके क़ब्ज़े से तीन सौ पाव मसाला और एक दुपहिया जप्त की हैं।जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 55 हज़ार रुपये है। शराब का अवैध परिवहन कर रहे आरोपियों की पहचान झिरिया-केरिया निवासी वीरेंद्र वर्मा और राजेंद्र इवनाती के रूप में की गई। दोनों आरोपियों के कब्जे से 54 लीटर शराब और शराब के परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया।इस कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी अर्चना घोरमारे आरक्षक सचिन श्रीवास्तव और अशोक शर्मा उपस्थित थे। पाल समाज के भवन का भूमि पूजन गाडरीढाना में पाल समाज के भवन का आज भूमि पूजन किया गया। यहां 4000 स्क्वेयर फीट क्षेत्र में पाल समाज का भवन बनाया जा रहा है। जहां पर आज समाज के पदाधिकारियों ने विधिवत पूजा अर्चना की और भूमि पूजन किया। जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता पुलिस ग्राउंड में जिला रोलर स्केटिंग कमेटी के द्वारा जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने शिरकत की। जिन्होंने प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। युवाओं ने किया रक्तदान सेंट जॉन्स चर्च के द्वारा रविवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चर्च के पदाधिकारियों और मसीही समाज के लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया। चौरई में बढ़ रहा बाघों का मूवमेंट बाघों का दर्शन करने अब पर्यटकों को पैसा खर्च कर पार्क जाने की जरूरत नही है। स्थिति यह है कि बाघ लोगों को दर्शन देने खुद आबादीय क्षेत्रों का रूख करने लगे है। वर्तमान में ऐसी स्थिति चौरई वन परीक्षेत्र के करीब बनी है। बताया जा रहा है कि यहां आधा दर्जन से ज्यादा बाघों का मूवमेंट बना हुआ है जो जंगलों से निकलकर अब खेतों और सडक़ तक नजर आ रहे है। रविवार को एक वीडियों वायरल हुआ है जिसमें बाघ के सडक़ पर चहल कदमी करते नजर आ रहा है। यह वीडियों चौरई का बताया गया है। हालाकि इस मामले में चौरई परीक्षेत्र अधिकारियों की और से कोई प्रतिक्रिया नहीं है। वह यह मान रहे है कि चौरई में बाघों की मौजूदगी जरूर है और हर दिन किसी न किसी ग्राम के दुधारू मवेशी बाघ का शिकार बन रहे है। गुमठी में मिली अधजली लाश शहर के मानसरोवर काम्प्लेक्स के पीछे स्थित एक गुमठी में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। रात्रि में फायर ब्रिगेड ने आग तो बुझा दी लेकिन जैसे ही रविवार सुबह दुकानदार दुकान में पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। सुबह अपनी गुमठी मे पहुंचे दुकानदार ने देखा कि गुमठी के अंदर जले हुए सामान के साथ एक शख्स की लाश भी थी।जो पूरी तरह जल चुकी है इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। दुकानदार का दावा है कि उसने अपनी दुकान बंद कर दी थी संभवत कोई देर रात दुकान के अंदर दाखिल हुआ था जिसने अंधेरा होने पर माचिस जलाई होगी इससे उसकी दुकान में आग लग गई। क्योंकि यहां पर कोई बिजली कनेक्शन नहीं है जिसके कारण शॉर्ट सर्किट होने की बात से इनकार किया जा रहा है।


खबरें और भी हैं