1. ऑटो चालक को बेरहमी से पिटाई करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं. दोनों की गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस ने जुलूस निकाला.रविवार को आधारताल थाना क्षेत्र में शोभापुर के पास मामूली टक्कर के बाद आरोपी मनोज दुबे, अक्षय शिवहरे, गुड़ी उर्फ अभिषेक और चंदन सिंह ने आटो चालक की बुरी तरह से पिटाई कर दी. वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया था। आरोपी ऑटो ड्राईवर को अपनी बाईक में लादकर रवाना हो गए थे । आरोपियों ने रास्ते में ऑटो ड्राईवर से फिर मारपीट की और उसे चलती गाड़ी से फेंककर फरार हो गए थे। 2. जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इस बार शहर के प्रमुख देवी मंदिरों के ऑनलाइन दर्शन कराने की सुविधा श्रद्धालुओं को प्रदान की है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित व्हीसी रूम से देवी मंदिरों के नागरिकों को ऑन लाईन दर्शन कराने की इस व्यवस्था की शुरुआत की। नवरात्रि के दौरान मंदिरों में भीड़ न होने देने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई इस व्यवस्था से फिलहाल चार मंदिरों तेवर स्थित त्रिपुर सुंदरी मन्दिर, हनुमानताल स्थित बड़ी खेरमाई मन्दिर और बूढ़ी खेरमाई मन्दिर तथा मानस भवन के समीप स्थित छोटी खेरमाई मन्दिर को शामिल किया गया है. जल्दी ही सदर स्थित काली मंदिर, मढ़ाताल स्थित बगलामुखी मंदिर तथा बरेला स्थित शारदा देवी मंदिर को भी इस व्यवस्था से जोड़ा जायेगा. 3. मप्र हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार के पास मेडिकल पीजी कोर्स में आरक्षण दिए जाने का अधिकार है। इसे केन्द्र सरकार के अधिकार पर हस्तक्षेप नहीं माना जा सकता है। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव और जस्टिस राजीव कुमार दुबे की डिवीजन बैंच ने इस अभिमत के साथ याचिका का निराकरण करते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्र में सेवारत चिकित्सकों को पीजी कोर्स में आरक्षण दिए जाने पर विचार किया जाए। 4 मप्र हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने दलील दी कि लॉकडाउन के बाद ताज महल को भी कुछ शर्तों के साथ खोल दिया गया है, फिर कोरोना वायरस की आड़ में कब तक रिज रोड को बंद रखा जाएगा। यह दलील सेना की ओर से पेश उस जवाब पर दी गई, जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस समाप्त होने के बाद रिज रोड को खोल दिया जाएगा।एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव और जस्टिस राजीव कुमार दुबे की डिवीजन बैंच ने याचिकाकर्ता को सेना के जवाब पर रिजॉइंडर पेश करने के लिए चार सप्ताह का समय दे दिया है। 5. जबलपुर के किन्नरों के बीच लडाई एक बार फिर से सामने आ गई है। किन्नरों के एक गुट ने एसपी कार्यालय में एक आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। किन्नरों का आरोप है कि मट्टू किन्नर उन्हें जान से मारेन की धमकी देता है और उनके डेरे पर रोजाना हथियार से लैस तत्वों को भेजता है। वह उन्हें बधाई भी नहीं लेने देता है। किन्नरों ने सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग की है। 6. कोरोना से स्वस्थ होने पर 12 अक्टूबर को 101 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 121 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 74 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 101 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 10 हजार -86 हो गई है। जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 90.-9 प्रतिशत हो गया है। अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 90.-9 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक बीते चैबीस घण्टे के दौरान आये 74 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 11 हजार 490 हो गई है। 7. जबलपुर स्थित सत्यानंद बिहार कालोनी रामपुर गोरखपुर में आज तड़के 4 बजे के लगभग सनसनी फैल गई, जब एक घर में घुसे चोर को अधिवक्ता विनोद मिश्रा ने अपने बचाव में गोली मार दी, गोली लगने से चोर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा चोर गोली चलते ही भाग निकला. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है। 8. कोरोना संक्रमण की वजह से मारे गये पुलिस हवलदार अभय कुमार नौरिया की मौत होने जाने पुलिस कर्मियों ने एक शोकसभा का आयोजन किया । इस अवसर पर अभया नौरिया को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अपिर्त की गई। 9. नर्मदा क्षेत्र में हुई छेडछाड़ की घटना को लेकर कांग्रेस सेवादल ने आरोप लगाया है कि संगठन इस घटना की निंदा करता है। इस मामले में एक आयुष मिश्रा पर आरोप लगा है। सेवादल ने कहा है कि इस मामले में पुलिस को सख्त से सख्त कार्यवाही करना चाहिये। 10. जबलपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि वे सरेराह लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे है. ऐसा ही एक मामला शीतलामाई रोड घमापुर में देखने को मिला है, जहां पर बाईक सवार दो युवकों को क्षेत्र के बदमाशों ने चाकू अड़ाकर लूट लिया. लूट की वारदात से घबराए दोनों युवकों ने सुबह चार बजे के लगभग थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रांझी निवासी संजय ठाकुर को सीने में दर्द होने के कारण दमोहनाका स्थित मेट्रो अस्पताल में भरती कराया गया था 11. लॉकडाउन के चलते करीब छह माह से खड़ीं यात्री बसें जैसे-तैसे सितंबर से चलने लगीं, लेकिन एक बार फिर बसों के पहिए थमते दिख रहे हैं। दरअसल मप्र बस ऑपरेटर एसोसिएशन और मप्र शासन के बीच बसों का किराया निर्धारित करने की सहमति तो बनी, लेकिन किराया निर्धारित न हो पाने के कारण ऑपरेटरों ने बसों का संचालन बंद करने का मन बना लिया है। कोरोना के चलते यात्री न मिलने से हो रहे घाटे का हवाला देते हुए शासन को यह अल्टीमेटम भी दे दिया है कि 17 अक्टूबर तक किराया निर्धारित कर उसे लागू किया जाए नहीं तो बसों के पहिए थम जाएंगे। प्रदेशभर में संचालन बंद कर बसें खड़ी कर दी जाएंगी।