17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती का पावन पर्व है । विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सर्व विश्वकर्मा समाज समिति भोपाल के द्वारा भव्य चल समारोह निकाला जाएगा । चल समारोह के मुख्य संयोजक राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि ये चल समारोह श्री विश्वकर्मा भगवान मंदिर अग्रसेन चौक से प्रारंभ होकर राजधानी के विभिन्न मार्गो से होता हुआ विश्वकर्मा भगवान मंदिर छोला पहुंचेगा । चल समारोह में कई सुंदर झांकियां भी शामिल होंगी । इन झांकियों को अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जाएगा । विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा का वैदिक रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना होगी और कई धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे । कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर कई मंत्री विश्वास सारंग सहित कई जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे । पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा हरीश विश्वकर्मा नवनीत विश्वकर्मा नरेंद्र विश्वकर्मा धर्मेंद्र विश्वकर्मा रीटा विश्वकर्मा बलराम विश्वकर्मा वर्षा विश्वकर्मा शहीद कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।