देश में पेट्रोल और डीजल फिर महंगे होंगे पेट्रोल और डीजल फिर महंगे हो सकते हैं। इसकी वजह तेल कंपनियों को हो रहा नुकसान है। इंडियन ऑयल ने बताया है कि उसे पेट्रोल-डीजल बेचने पर 10 से 14 रुपए लीटर तक नुकसान हो रहा है। इसकी वजह महंगा कच्चा तेल है। इस घाटे की भरपाई करने के लिए तेल कंपनियां रेट बढ़ा सकती हैं। सारी पार्टियां खत्म हो जाएंगी, सिर्फ BJP रहेगी देश से सारी पार्टियां खत्म हो जाएंगी, सिर्फ BJP रहेगी। ये भविष्यवाणी BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की है। वे पार्टी के 16 डिस्ट्रिक्ट ऑफिस का उद्घाटन करने पटना पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि BJP जिस तरह की पार्टी है, वह 2 दिन में नहीं बनती। शिवसेना सांसद संजय राउत की कोरट पेशी महाराष्ट्र के पात्रा चॉल घोटाले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राउत की कोर्ट में पेशी चल रही है । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में देर रात 12 बजे गिरफ्तार किया था। बुधवार को साढ़े छह घंटे की पूछताछ के बाद ED की ओर से यह एक्शन लिया गया। राउत रविवार को शाम 5.30 बजे ED दफ्तर पहुंचे थे। खड़गे ने किया शिवसेना नेता संजय राउत का समर्थन कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिवसेना नेता संजय राउत का समर्थन करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए कहा, 'बीजेपी विपक्ष मुक्त संसद चाहती है. सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है। कैश कांड में अरेस्ट 3 विधायकों को कांग्रेस ने निकाला पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 48 लाख रुपए के साथ पकड़े गए तीन विधायकों को कांग्रेस ने पार्टी से बाहर कर दिया है। उनके अलावा पुलिस ने दो और लोगों को अरेस्ट किया है। विधायकों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। कांग्रेस का आरोप है कि तीनों विधायक कोलकाता के रास्ते गुवाहाटी जाने वाले थे। उन्हें सरकार गिराने के बाद 10 करोड़ रुपए और मंत्री पद ऑफर किया गया था। सेंसेक्स 252 पॉइंट की बढ़त के साथ 57823 पर भारतीय मार्केट में आज तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 252 पॉइंट की बढ़त के साथ 57823 पर और निफ्टी 84.90 पॉइंट की बढ़त के साथ 17243 पर कारोबार कर रहा है।