भारती की जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ के अनिल सिंह मोनू और कार्यकर्ताओं ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को एक ज्ञापन सौंपा। मामला बरगी थाना क्षेत्र में भी दर्ज है वही पदाधिकारियों ने बताया किअसामाजिक तत्वों द्वारा लूटपाट की पांच से 6 घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है जिसके कारण उद्योगपति भी डरे सहमे हुए हैं जिन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की असामाजिक तत्वों पर तत्काल ही लगाम लगाकर क्षेत्र के उद्योगपतियों को राहत प्रदान की जाए। जबलपुर ने बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर बिजली कंपनी द्वारा अधिकृत आउटसोर्स कंपनी द्वारा पैसे तो ले लिए गए लेकिन बिजली का बिल जमा नहीं किया गया इसके बाद उपभोक्ता को जुर्माना सहित राशि जमा करने का नोटिस मिला। नोटिस मिलते हैं उनके हाथ-पांव फूल गए।।पंडित कांग्रेस नेता सौरभ नाटी शर्मा के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की। जबलपुर मध्य प्रदेश सहकारी भारती नीति के विरोध में सहकारी मध्य प्रदेश का आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन प्रदेश के 52 जिलों में सहकार भारती आज देगी राज्यपाल के नाम ज्ञापन 2 जनवरी 2023 को भोपाल में होगा प्रदेश स्तर धरना प्रदर्शन आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर या बताया गया कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है हम इसका घोर विरोध करेंगे और 2 तारीख को भोपाल पर जाकर वहाबी आंदोलन रहेगा और अमित शाह जी से मिलेंगे पुलिस लाइन स्थित पुलिस ग्राउंड में प्रत्येक शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जनरल परेड का आयोजन किया जाता है। यह परेड वास्तविक रूप से अनुशासन को बनाए रखने के लिए आयोजित की जाती है। जिसका अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने एडीजी को परेड की सलामी भी दी। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को लंबित मामलों के निराकरण और अपराधों को तत्परता से दर्ज करते हुए उन पर रोक लगाने के कई दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।