खेल
30-Jul-2020

1इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ आज (30 जुलाई) से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगी. सीरीज का पहला वनडे साउथेम्प्टन में भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा 2 पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल का 3 साल का बैन बुधवार को घटाकर 18 महीने का कर दिया गया जो साल के शुरू में भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने के लिए लगाया गया था. 3 घरेलू क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी रजत भाटिया ने बुधवार को खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की. तमिलनाडु के साथ 2003-04 में अपना करियर शुरू करने वाले 40 साल के ऑलराउंडर ने ज्यादातर क्रिकेट दिल्ली की ओर से ही खेला. 4 इंग्लैंड ने 14 खिलाड़ियों की मजबूत टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज को बरकरार रखा है जिसने हाल में टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को मात दी थी लेकिन उसने रिजर्व क्रिकेटरों की सूची में युवा बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी और डॉन लारेंस को शामिल किया है. 5 भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल-2020 की अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देने को लिए तैयार है. रविवार को गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में बोर्ड टेलीकांफ्रेंस के माध्यम से फ्रेंचाइजी मालिकों, प्रायोजकों और प्रसारकों के साथ चर्चा करेगा.


खबरें और भी हैं