राष्ट्रीय
02-Nov-2020

1 गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सरकारी नौकरी को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. प्रमोद सावंत ने कहा कि कल अगर भगवान भी मुख्यमंत्री बन जाएं, तब भी सबको सरकारी नौकरी देना संभव नहीं होगा. प्रमोद सावंत ने ये बयान एक कार्यक्रम में दिया. गोवा के सीएम ने कहा कि सबको सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है. कल अगर भगवान भी मुख्यमंत्री बन जाएं तब भी सबको सरकारी नौकरी देना संभव नहीं होगा. प्रमोद सावंत ने श्स्वयंपूर्ण मित्रश् के लॉन्च के दौरान ये बात कही. 2 बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के लिए रविवार को प्रचार का आखिरी दिन था। इसके चलते प्रत्याशियों ने काफी शक्ति प्रदर्शन किया। किसी ने बाइक रैली निकाली तो किसी ने रोड शो के जरिए अपनी ताकत दिखाई। इसी कड़ी में सिवान में रोड शो खत्म करके वापस लौट रहे प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार डॉ. रामेश्वर सिंह पर शहर के सदर अस्पताल के समीप पास अचानक से कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार असामाजिक तत्वों ने उनके ऊपर केमिकल वाली स्याही फेंकी। स्याही के कुछ छींटे उनकी आंख में चले गए। इसके बाद उन्हें चिकित्सकीय सहायता लेनी पड़ी। उन्होंने स्थानीय थाने में घटना को लेकर शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। 3 उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। सड़क दुर्घटना में 10 लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के अनुसार गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास जायरीनों से भरी वैन को अज्ञात वाहन ने सोमवार सुबह टक्कर मार दी। जिसके बाद वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से छह जायरीनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। इनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। 4 दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में श्बाबा का ढाबाश् के मालिक कांता प्रसाद ने इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर व यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ धन की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। हाल ही में कांता प्रसाद (80) के एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा किए जाने के बाद वह लोकप्रिय हो गए। वह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दुकान न चल पाने से आर्थिक तंगी को लेकर अपनी व्यथा बतायी थी । 5 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में जनता के जीवन की रक्षा सरकार के लिए सर्वाेपरि है। इसे कारण राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पटाखों की बिक्री एवं आतिशबाजी पर रोक लगाने का फैसला किया है। गहलोत रविवार शाम राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति, ‘नो मास्क-नो एंट्री’ तथा ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बैठक में अनलॉक-6 के दिशानिर्देशों पर भी चर्चा की। 6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो नवंबर यानी आज सीबीआई की ओर से आयोजित सतर्कता और भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन की थीम सतर्क भारत, समृद्ध भारत रखी गई है। लोगों को जागरूक करने के लिए सीबीआई हर साल 27 अक्तूबर से दो नवंबर तक विजिलेंस अवेयरनेस वीक मनाता है जिसका उद्देश्य भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना है। साथ ही सीबीआई का सतर्कता पर राष्ट्रीय सम्मेलन आज शुरू होगा। इस सम्मेलन में साइबर अपराधों के बारे में बात होगी कि कैसे डिजिटल प्रचलन बढ़ने के साथ बैंकों में धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ी है और भ्रष्टाचार के रोकथाम के साथ ही इस सम्मेलन में विदेशों में जांच करने के दौरान आने वाली चुनौतियों जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी। 7 कोरोना वायरस से देश में उद्योगों को उबारने और युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए सरकार दूसरा राहत पैकेज ला सकती है। वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए बताया कि सरकार दूसरे प्रोत्साहन पैकेज पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार लगातार जमीनी स्तर तक स्थिति की निगरानी कर रही है। साथ ही अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र या आबादी के हिस्से को किस समय पर मदद मुहैया कराई जाए इस पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम उद्योग निकायों, व्यापार संघों, विभिन्न मंत्रालयों से सुझाव लेते रहते हैं। 8 मोस्ट वांटेड आतंकी डॉ. सैफुल्लाह मीर उर्फ गाजी हैदर के मारे जाने से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। घाटी में हिजबुल की कमर टूट गई है। एक बार फिर यह आतंकी तंजीम नेतृत्व विहीन हो गया है। ऐसे में पाकिस्तान तथा आईएसआई को वादी में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में दिक्कतें सामने आ सकती हैं। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सैफुल्लाह के मारे जाने के बाद घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन अब नेतृत्वविहीन हो गया है। आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। स्थानीय आतंकी समर्पण कर दें तो उनके बेहतर भविष्य की कोशिश की जाएगी। 9 यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में पराली जलाने के चलते दिल्ली-एनसीआर की हवा और जहरीली हो गई है। पराली के धुएं के चलते हवा के प्रवाह में भी बाधा आ रही है। रविवार को दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी 40 फीसदी रही। गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और दिल्ली में हवा का स्तर बेहद खराब रहा। दिल्ली में में रविवार को सीजन की सबसे अधिक पराली जलाने से उत्पन्न होने वाले धुंए की प्रदूषण में 40 फ़ीसदी हिस्सेदारी रही। इससे पहले सीजन का सबसे अधिक रिकॉर्ड 36 फ़ीसदी बृहस्पतिवार को रहा था जबकि शनिवार को यह 32 फ़ीसदी दर्ज किया गया था। वहीं, राजधानी का औसतन वायु गुणवता सूचकांक 364 दर्ज किया गया। 10 वेतन न मिलने के विरोध में उत्तरी नगर निगम के हिंदूराव, कस्तूरबा गांधी और राजन बाबू टीबी अस्पताल की सभी नर्स ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान किया है। उनका कहना है कि उन्हें तीन माह से वेतन नहीं मिला है। नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष इंदूमति ने बताया कि निगम ने नर्सों का केवल जुलाई तक का वेतन दिया है। बकाया वेतन की मांग को लेकर कई बार निगम के अधिकारियों को लिखित में शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब सभी ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। 11 दीपावली पर अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को सौगात देने के लिए 12 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आ सकते हैं। कोरोना काल में तैयार हो चुकी 400 करोड़ रुपये की लागत से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। इसके अलावा करीब 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास की भी तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को दीपावली से पहले काशी आमंत्रित किया जाए और तैयार हो चुकी परियोजनाओं की सौगात जनता को दिलवाएं। 12 पूर्वी लद्दाख में जारी सैन्य गतिरोध के बीच चीन अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा के पास सिचुआन-तिब्बत रेल परियोजना का निर्माण शुरू करने जा रहा है। यह रेल प्रोजेक्ट सामरिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी रेलवे ने दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत के यान और तिब्बत के लिंझी के बीच दो सुरंग और एक पुल के लिए बोली आमंत्रित की है। साथ सिचुआन-तिब्बत रेलवे के यान-लिंझी खंड पर बिजली आपूर्ति परियोजना के लिए भी बोली आमंत्रित की गई है। लिंझी अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा के पास स्थित है। 13 उत्तराखंड के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए आज से स्कूल खुल जाएंगे। रविवार को खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को यह स्पष्ट करना पड़ा। दरअसल, सोशल मीडिया पर स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद रखने के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक तथाकथित आदेश के कारण दो नवंबर से स्कूल खुलने पर कुहासा गहरा गया था। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कोई आदेश नहीं है। 14 पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन की सेना के सामने जमाव बिंदु से नीचे पहुंच चुके तापमान में भी अडिग खड़ी भारतीय सेना के डॉक्टरों ने एक अनूठी सफलता हासिल की है। सामान्य जीवन के लिहाज से बेहद कठिन हालात वाले इस क्षेत्र में सेना के डॉक्टरों ने 16 हजार फुट की ऊंचाई पर एक जवान की सफल सर्जरी को अंजाम देते हुए उसे अपेंडिक्स की समस्या से निजात दिलाई है। सेना के फारवर्ड सर्जरी सेंटर में इस सर्जरी को एक लेफ्टिनेंट कर्नल, एक मेजर और एक कैप्टन सहित कुल तीन डॉक्टरों की टीम ने अंजाम दिया। 15 प्रदूषण के मामले में रविवार को कानपुर देश में पांचवें स्थान पर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से देर शाम जारी की गई देशभर के महानगरों की प्रदूषण की स्थिति में कानपुर में प्रदूषण की मात्रा 352 एक्यूआई रिकॉर्ड की गई। बाकी चार अन्य प्रमुख शहरों में हरियाणा का जींद शहर 425, अंबाला 394, बागपत 389, और मेरठ का एक्यूआई 364 रहा। शनिवार देर रात एक बजे से लेकर रविवार को दोपहर 12 बजे तक महानगर और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर प्रदूषण की घनी परत छाई रही। 16 हिमाचल में करीब साढ़े सात माह बाद सोमवार से स्कूल और कॉलेजों में नियमित कक्षाएं लगेंगी। स्कूलों में नौवीं से जमा दो और कॉलेजों में सभी विद्यार्थियों की कक्षाएं लगेंगी। कोचिंग संस्थानों के ताले भी खुल जाएंगे। अभिभावकों के सहमति पत्र पर ही विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। हाजिरी अनिवार्य नहीं होगी। ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। अधिक विद्यार्थियों वाले संस्थानों में शिफ्ट या एक दिन छोड़कर कक्षाएं लगाई जाएंगी। फेस मास्क सभी के लिए पहनना जरूरी होगा। कोरोना के चलते थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन भी होगी।


खबरें और भी हैं