सौदेबाजी की कुर्सी पर मैं बैठना नहीं चाहता था कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के सांसद नकुलनाथ ने आज छिन्दवाड़ा के मोहखेड़ ब्लॉक में दो आमसभा को सम्बोधित किया। पूर्व सीएम कमलनाथ ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित आमजन को सम्बोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस बनते ही प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया गया लेकिन भाजपा ने षड्यंत्र कर सरकार गिरा दी किन्तु पुनरू कांग्रेस की सरकार बनते पुनरू किसान कर्जमाफी प्रारंभ होगी। उनके समक्ष पार्टी के क्षेत्रीय कमेटियों के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यानाकर्षण कराया। पूर्व सीएम कमलनाथ और जिले के सांसद नकुलनाथ ने सौंसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जाम और बड़गोना जोशी में आयोजित आमसभा को सम्बोधित किया। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं भी सौदेबाजी की सरकार बनाकर कुर्सी पर बैठ सकता था किन्तु मैं इस तरह की राजनीति नहीं करना चाहता। सांसद नकुलनाथ ने आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी वचन पूरे किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्व सीएम कमलनाथ को छिन्दवाड़ा में घेरना चाहती है किन्तु आप सभी के सहयोग और प्यार से हम पुनरू भाजपा को करारा जवाब देंगे और इसके लिये हम सभी तैयार है इस पर उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में कहा कि जिले की जनता पूर्व सीएम और सांसद के साथ पहले भी थी आज भी है और आगे भी रहेगी। 13 घंटे में होगा 13 करोड़ राम नाम जाप 13 घंटे में 13 करोड़ राम नाम जाप का आयोजन रूद्र परिवार के द्वारा वृंदावन लॉन इमलिया बोहता चाँद रोड में किया जा रहा हैं। कार्यक्रम 31 जुलाई को सुबह 9रू00 बजे से रात्रि 10रू00 बजे तक होगा। इसे लेकर आज रुद्र परिवार के द्वारा प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. अवार्ड 2023 का फाइनल गर्ल्स कॉलेज में शहर में अवार्ड 2023 कार्यक्रम चल रहा है. जिसका फाइनल 3 जून को गर्ल्स कॉलेज में किया जाएगा. संस्था के आयोजकों ने बताया कि यह अवार्ड 2023 कार्यक्रम का दूसरा वर्ष है. जिसमें जिले में रहने वाले साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रतिभागियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसमें तबला नृत्य कत्थक गिटार सहित अन्य विधाओं पर मुकाबला होते है. जिसमें चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाता है. कलेक्टर ने ली सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे. कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. कार्यकर्ताओं से ही कांग्रेस की नींव मजबूत है:नकुलनाथ नागपुर रोड स्थित रॉयल मोती पैलेस में आयोजित शहर के जोन प्रभारियों और सह जोन प्रभारियों कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ में बैठक ली। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि आज आपको आपकी निष्ठा यहां खींचकर लाई है। यहां आपको कोई ठेका नहीं मिलने वाला है किन्तु आपका कांग्रेस के प्रति प्यार और विश्वास ही आपको यहां लेकर आया है।सांसद नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि सबसे पहले कार्यकर्ताओं का कार्य किया जावेगा। आपसी मतभेद आपसी विवाद को भूलकर कार्य करने के लिए उन्होंने प्रेरित किया बैठक में पूर्वमंत्री दीपक सक्सेना प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी छिन्दवाड़ा प्रभारी सुनील जायसवाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। एमएलबी स्कूल में चल रहा प्रशिक्षण एमएलबी स्कूल में प्रचार्याे का प्रशिक्षण चल रहा है। जिसमें उन्हें एकेडमिक शैक्षणिक और वित्तीय कार्य के संबंध में जानकारी दी जा रही है. जिलेभर के प्राचार्य इस प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं जहां पर मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हज यात्रियों का हुआ टीकाकरण जिले में प्रतिवर्ष मुस्लिम धर्मावलंबी हज की यात्रा में जाते हैं. हज की यात्रा में जाने से पहले आज जिला अस्पताल में यात्रियों का टीकाकरण किया गया. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष और जिला हज कमेटी प्रभारी रिजवान कुरैशी ने बताया कि जिला अस्पताल में हज यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया गया हैं. निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लगा शिविर निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भाजपा के द्वारा वार्ड नंबर 17 गांधी गंज दीनदयाल रसोई प्रांगण में शिविर लगाया गया. जिसमें सभी भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे. बालाजी पब्लिक स्कूल का रहा उत्कृष्ट परिणाम शहर के बालाजी पब्लिक स्कूल का 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रहा। बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई की एवं अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। कक्षा 10वीं से कृष्णा सिंह गौतम 95 मुस्कान जोशी 93.6 गरिमा यादव 93 अंतरा डबीर 92.4 एवं जिया अली ने 92.2 प्रतिशत के साथ उत्कृष्ट परिणाम लाकर सफलता प्राप्त की। कक्षा 12वीं से यश लुन्दे 91.6 आनंद रघुवंशी 89.4 कामना संखेरिया 89 युक्ति परते 86.4 एवं साथ शांतनु चौरसिया ने 86.2 प्रतिशत अंक के साथ सफलता पाई। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति बी. अनुराधा नायडू एसोसिएट डायरेक्टर बी. अभिषेक नायडू बी. आदर्श नायडू एवं समस्त शिक्षक स्टाफ द्वारा सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। बच्चे ने वृद्धा आश्रम में मनाया जन्मदिन 13 साल के बच्चे ने अपनी गुल्लक में पैसे जोड़ कर अपने परिजनों के साथ वृद्ध आश्रम में जाकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर उनके बीच जन्मदिन मनाया। छिंदवाड़ा में रहने वाले रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह प्रतिवर्ष अपने गुल्लक में पैसे जोड़कर बुजुर्गों के बीच आकर ही अपना जन्मदिन मनाता है और उनका आशीर्वाद देता है। नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की मांग नए संसद भवन का उद्घाटन देश की प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराए जाने की मांग को लेकर शनिवार को महिला कांग्रेस कमेटी और जय भीम संगठन के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया हैं। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को देश के प्रधानमंत्री करने वाले हैं। उनका कहना है कि देश के संवैधानिक प्रमुख होने के नाते राष्ट्रपति ही प्रधानमंत्री को शपथ दिलाते हैं।राष्ट्रपति ही संसद का सत्र बुलाते हैं।जिला महिला कांग्रेस संगठन और जय भीम संगठन ने राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन कराए जाने की मांग की है।