खेल
05-Feb-2020

1 भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. टीम इंडिया को पृथ्वी और मयंक 10 ओवर से पहले आउट हो गए. उसके बाद विराट ने श्रेयस के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार कराने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे. 2 भारत ने सेनवेस पार्क मैदान पर खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के शानदार नाबाद शतक और दिव्यांश सक्सेना के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. 3 आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 105 रनों की पारी खेलने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि उनका वर्ल्ड कप में शतक लगाने का सपना पूरा हो गया. 4 भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. इस बार वे अपने बेटी की एक फोटो शेयर करने कारण ट्रोल हुए हैं. शमी ने अपनी बेटी की सरस्वती पूजा करते हुए फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिसके बाद पहले फैंस ने पसंद तो किया लेकिन बाद में ट्रोलर्स ने उन्हें निशाना बना लिया. 5 पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया की चकाचौंध से दूर अपने दोस्तों के साथ मालदीव में वॉलीबॉल खेलते देखे गए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें धोनी मालदीव में अपने दोस्तों के साथ वॉलीबॉल खेलते देख जा रहे हैं.


खबरें और भी हैं