बीएसई 86 अंक और निफ्टी 40 पॉइंट ऊपर खुला। इससे पहले मंगलवार को बीएसई 149.38 अंक ऊपर और निफ्टी 46.65 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 209.81 अंक तक और निफ्टी 57.45 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था। कारोबार के अंत में बीएसई 44.80 अंक ऊपर 38,843.88 पर और निफ्टी 5.80 पॉइंट ऊपर 11,472.25 पर बंद हुआ था। देश की नई अर्थव्यवस्था में अब टेलीकाॅम और एयरपोर्ट्स जैसे सेक्टर में दो बड़े कारोबारियों का एकाधिकार होने जा रहा है। इन दोनों सेक्टर में मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी अपना वर्चस्व स्थापित कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी ऊंची पहुंच के कारण अदाणी पहले से ही निजी हाथों में सौंपे जा चुके मुंबई एयरपोर्ट का नियंत्रण भी हासिल कर सकते हैं। दो साल पहले सरकार ने छोटे हवाई अड्डों में फंसी पूंजी को निकालने के लिए निजीकरण की योजना बनाई थी। सबसे ऊंची बोली लगाने के कारण 6 हवाई अड्डों की बोलियां अदाणी के पक्ष में गईं। अंतर्राष्ट्रीय ईंधन बाजार में इन दिनों सुस्ती ही छायी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल लगातार छलांगे लगा रहा था। बीते 10 दिनों के दौरान नजर डालें तो घरेलू बाजार में सिर्फ 19 अगस्त को ही पेट्रोल की कीमत स्थिर रही और इसके दाम में 1.30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई। हालांकि आज सरकारी तेल कंपनियों ने इसके दाम में कोई कमी-बेशी नहीं की। कोविड-19 की वजह से खाद्य और विनिर्मित उत्पादों की आपूर्ति बाधित होने की वजह से आगामी महीनों में मुख्य मुद्रास्फीति और बढ़ेगी। रिजर्व बैंक की 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि 2019-20 के अंतिम महीनों में मुख्य मुद्रास्फीति बढ़ी है। सरकार ने कंपनी अधिनियम के तहत कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) नियमों में संशोधन किया है। ऐसा कोविड-19 के नये टीके, दवा के विकास और चिकित्सा उपकरणों उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिक धन उपलब्ध कराने को लेकर किया गया है। सामान्य कारोबारी गतिविधियों के तहत नए टीके, दवा और चिकित्सकीय उपकरण के शोध एवं विकास में लगी कंपनियां नए संशोधनों के बाद इस संबंध में अपने शोध एवं विकास मद में किए गए खर्च को सीएसआर खर्च में दिखा सकती हैं। कंपनियों के सीएसआर खर्च में किया गया संशोधन सशर्त है। सरकार ने एयर इंडिया के लिये बोली जमा करने की समयसीमा दो महीने बढ़ाकर 30 अक्टूबर तक कर दी है। कोविड-19 संकट के कारण दुनिया भर में आर्थिक गतिविधियों पर पड़े असर को देखते हुए समयसीमा बढ़ायी गयी है। सरकारी एयरलाइन में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया 27 जनवरी को शुरू हुई थी। यह चैथी बार है जब सरकार ने बोली जमा करने की तिथि बढ़ायी है। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने एयर इंडिया की बिक्री के लिये रूचि पत्र (ईओआई) में शुद्धि पत्र जारी करते हुए कहा कि इसमें रूचि रखने वाले बोलीदाताओं से कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर मिले अनुरोध को देखते हुए समयसीमा बढ़ायी गयी है। विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के चैथे दौर में कुल 78 अतिरिक्त मार्गों को शामिल किया जाएगा। उड़ान योजना के तहत, चुनी गयी विमानन कंपनियों को केंद्र और राज्य सरकारों तथा हवाईअड्डा संचालकों की ओर से वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाता है ताकि वे ऐसे हवाई अड्डों से परिचालन कर सकें जहां यात्रियों की संख्या कम है तथा वे हवाई किराए को भी किफायती रख सकें। पुरी ने ट्वीट कर कहा, ष्उड़ान 4.0 शुरू होने के लिए तैयार है। अभी 78 अतिरिक्त मार्गों को मंजूरी दी गयी है और इसके साथ ही स्वीकृत मार्गों की कुल संख्या 766 हो गयी है।ष् असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों से लेकर फल-सब्जी बेचने वाले या गांवों में खेती किसानी करने वालों को भी बुढ़ापे में हर महीने 5,000 रुपये तक पेंशन उपलब्ध कराने वाली सरकारी श्अटल पेंशन योजनाश् में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान भी 17 लाख लोगों ने खाता खुलवाया है। इसी के साथ इस योजना में अभी तक खाता खुलवाने वालों की संख्या 2.40 करोड़ के भी पार चली गई है। ज्ञातव्य है कि इस साल एक अप्रैल से जब नया वित्त वर्ष शुरू हुआ, उस समय देश भर में ब्वअपक-19 की वजह से लॉकडाउन था। अभी भी देश के कई हिस्सों में सप्ताह के कुछ दिन लॉकडाउन में ही बीत रहे हैं। तब भी इतना नया खाता खुलना किसी आश्चर्य से कम नही है। देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 25 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। विश्लेषकों ने मंगलवार को यह अनुमान जताया। जीडीपी का जून तिमाही का आंकड़ा 31 अगस्त को जारी किया जाएगा। कोविड-19 महामारी और उसकी रोकथाम के लिये 25 मार्च से देश भर में ‘लॉकडाउन’ का आर्थिक गतिविधियों पर बुरा असर पड़ा है। आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल अगले दो महीने में भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि एप्पल सितंबर-अक्टूबर में अपना ऑनलाइन स्टोर पेश करने की तैयारी कर रही है। यह स्टोर त्यौहारी मौसम समय खोला जा सकता है। इससे कंपनी को दशहरा और दिवाली के समय में मांग का फायदा मिलने की उम्मीद है। इस संबंध में कंपनी को किए गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला है।