एक दिन की बच्ची को कांंटों में फेंका एक मासूम बच्ची को जन्म के बाद परिजनों ने कीचड़ में फेंक दिया। बच्ची के रोने की आवाज आने पर आस-पास के लोग पहुंचे और उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बुधवार को ही उसका जन्म हुआ था। इस दौरान शरीर पूरा मिट्टी से सन गया। वहीं शरीर पर घाव हो गए। अभी एनआईसीयू वार्ड में बच्ची का इलाज चल रहा है। हीरोइनों ने स्पॉट बॉय को चप्पल से पीटा बिलासपुर में छत्तीसगढ़ी फिल्म में स्पॉट बॉय का काम करने वाले की चप्पल से पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो किसी फिल्म की शूटिंग का नहीं, बल्कि, रियल में की गई पिटाई का है। युवक फिल्म में काम दिलाने के बहाने लड़कियों का नंबर लेकर उन्हें परेशान करता था। उसने छत्तीसगढ़ी फिल्म की अभिनेत्री को फोन करके प्यार की बातें करना शुरू कर दीं। इसके बाद अभिनेत्री ने युवक को मिलने के लिए बुलाया और अपनी सहेली के साथ मिलकर उसको चप्पल से जमकर पीटा। यह घटना कोनी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। कश्मीर में तिलक-हिजाब पर हंगामा जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक टीचर ने दो बच्चियों को इसलिए पीटा, क्योंकि वे तिलक लगाकर और हिजाब पहनकर स्कूल आईं थीं। चौथी क्लास में पढ़ने वालीं ये बच्चियां जब द्रामन गांव के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल पहुंची तो निसार अहमद नाम के टीचर ने इन्हें बुरी तरह मारा। घटना के सामने आते ही निसार को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने निसार को अरेस्ट कर लिया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का केस दर्ज नहीं किया है