राष्ट्रीय
28-May-2022

राष्ट्रपति चुनाव से पहले BJP की टेंशन! राष्ट्रपति चुनाव से पहले बंगाल में BJP की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों ही कद्दावर नेता और सांसद अर्जुन सिंह ने पार्टी छोड़ दी थी। अब हाईकमान को प्रेसिडेंट इलेक्शन में विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने का डर सता रहा है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के कई विधायक चुनाव में CM ममता बनर्जी के समर्थन वाले कैंडिडेट को वोट कर सकते हैं। बंगाल में जून 2021 से अब तक, यानी 11 महीने में 7 विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में अर्जुन सिंह के बेटे और भाटपारा से विधायक पवन सिंह भी पार्टी छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। सिंह ने साथ ही दावा किया है कि कई विधायक भाजपा छोड़ तृणमूल में आएंगे। बीजिंग में साल 2022 का ब्रिक्स शिखर सम्मेलन रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 24 जून को चीन की राजधानी बीजिंग में साल 2022 का ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इस बैठक में तीन महाशक्ति भारत, रूस और चीन एक साथ दिखेंगे। हालांकि, यह बैठक वर्चुअल होने जा रही है लेकिन इस दौरान सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। एयरपोर्ट का नाम बदलकर वीर सावरकर पर रखें हिंदुत्व के विचारक वीर सावरकर की जयंती मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता गौरव गोयल ने मांग की कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलकर वीर सावरकर पर किया जाए। आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी जम्मू कश्मीर में आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. सेना और पुलिस के जवान आतंकियों के मंसूबे को नाकाम करने में जुटे हुए हैं. पिछले 3 दिन में सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं इस ऑपरेशन के तहत इस साल अब तक करीब 80 आतंकी मारे गए हैं. जस्थान और गुजरात के बीच खिताबी जंग होगी जोस बटलर के 62 बॉल पर नाबाद 106 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत राजस्थान ने बेंगलुरु को 7 विकेट से हराकर IPL-2022 के फाइनल में जगह बना ली है। अब 29 मई को राजस्थान और गुजरात के बीच अहमदाबाद में खिताबी जंग होगी। गन लॉबी पर एक्शन की जरूरत; ट्रम्प ने कहा- बिल्कुल नहीं अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी की घटना के बाद गन कल्चर को खत्म करने की मांग उठ रही है। इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गन कल्चर का सपोर्ट किया है। ट्रम्प ने बंदूक नियंत्रण की मांग को खारिज कर दिया है।


खबरें और भी हैं