क्षेत्रीय
13-Dec-2019

1 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुइयां उइके निजी कार्यक्रम में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंची । इस दौरान उन्होने विभिन्न मुद्दों को लेकर मीडिया से चर्चा की । नागरिक संशोधन बिल को लेकर उन्होने कहा कि हमारे देश में कई शरणार्थी थे जो यातनाएं झेल रहे थे और उनकी मदद के लिए उन्हे नागरिकता देना जरुरी था जिसके कारण यह बिल लाया गया अब यह शरणार्थी आराम से भारत में जीवन यापन कर सकते हैं। साथ ही उन्होने छतीसगढ की विभिन्न मुद्दो को लेकर भी बातचीत की । 2 कलेक्टर सभाकक्ष में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया । इस दौरान सहायक खाद्य अधिकारी ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को खाद्य संरक्षण को लेकर प्रशिक्षण दिया गया । 3 भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने आज छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात कर भू अधिग्रहण से प्रभावित आवेदको की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के 62 किसानों को रेलवे में नौकरी के लिए रोक दिया गया। 4 सोनपुर सारसवाड़ा रोड पिछले कई दिनों से रहवासियों के लिए मुसीबत बनी हुई है। करीब 5 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे सड़क के साइडर एवं तीन पुलों के निर्माण करने में ठेकेदार की अदूरदर्शिता एवं अधिकारियों की अनदेखी मुसाफिरों के लिए जानलेवा हो रही है। गुरूवार क ी देर रात हुई बारिश ने पुल के बगल से बनाए गए मिट्टी के डायवर्टेड रोड को दलदल बना दिया। जिससे सुबह से दोपहर तक दर्जनों वाहन फिसले और गिरे। जिसके चलते न तो उस रोड से आटो चालकों ने यात्रियों को लिया और दिन भर लोग घरों में ही रूके रहे। अलबत्ता जरूरी काम काज वाले इमलीखेड़ा वाली रोडसे अतिरिक्त 6 किमी चलकर शहर आए । 5 नागपुर मंडल के निर्देशन में सेवानिवृत रेलवे कर्मचारी की मेडिकल सुविधाओं के विस्तार के लिए उमीद के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन किया गया । इसके अंतर्गत रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी देश के बड़े अस्पतालों में भी इलाज करवा सकेंगे। फील्ड एक्शन ग्रुप के सचिव एचपी गुप्ता ने बताया कि यह सुविधा सेवानिवृ़त कर्मचारी एवं उनके आश्रित परिवर को तभी मिलेगा जब डिजिटल यूएमआईडी यानी उमीद कार्ड बनावाएंगे। आपको बता दें कि रेलवे कर्मचारियों के पास पहले जो आरईएलएचएस कार्ड था उस पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। 6 ठंड बढने लगी है ऐसे में लोग ठंड से बचाव के विशेष तैयारी करने में लग जाते हैं लेकिन सरकारी स्कूलों में बच्चों के साथ अलग ही व्यवहार किया जा रहा है। बीती रात जब बारिश से ठंड काअसर कुछ अधिक हो गया ऐसे में शासकीय माध्यमिक विद्यालय शुक्लूढाना में कक्षा दो एवं सात के विद्यार्थियों क ो गीली सतह पर ही बैठाकर छमाही परीक्षा ली जा रही है। बताया गया है कि इस स्कूल में कुल 39 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था है लेकिन प्राइमरी एवं माध्यमिक विद्यालयों को एक साथ एक ही समय में कर देने से अब 50 विद्यार्थियों को बैठाना पड़ रहा है। 7 भारतीय दलित साहित्य अकादमी का 35 वा सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें छिंदवाड़ा नगर की कवित्री मोहिता मुकेश कमलेंदु के सहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए नई दिल्ली. मे डाँ अम्बेडकर फेलोशिप अवार्ड से भारतीय सहित्यक अकादमिक के. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. पी सुमनाक्षर के हस्ते सम्मानित किया गया। 8 हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज कथा वाचक वेद बिहारी महाराज द्वारा प्रियव्रत और उत्तानपाद के वंश का वर्णन हुआ ।


खबरें और भी हैं