1 कभी बुजुर्गों की मदद करना तो कभी पीड़ित बच्चो के इलाज के लिए मदद के हाथ बढ़ाने वाले जबलपुर एसपी अमित सिंह की बच्चो के प्रति एक और लगन देखने को मिली। तमरहाई शासकीय स्कूल के तीन बच्चो को अमित सिंह ने 5-5 मिनिट के लिए एसपी बनाया। इस दौरान बाकायदा बच्चे ने एसपी की कुर्सी पर बैठकर वायरलेस सेट से थाना प्रभारियों को निर्देश भी दिए। इस पूरे कार्यक्रम के उद्देश्य को लेकर एसपी अमित सिंह का कहना है कि आम तौर पर पुलिस और जनता के बीच दूरिया बनी रहती हैद्य इसी दूरी को कम करने के लिए बच्चे एक सेतु का काम करते है। 2 मध्यप्रदेश पशु चिकित्सा छात्र संघ ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि आयोग की अनुशंसा अनुसार पांच हजार पशु इकाई पर एक स्नातक पशु चिकित्सक होना चाहिए। संघ के सदस्यों ने जबलपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि आयोग की अनुशंसा अनुसार प्रदेश में 72 सौ से अधिक पशु चिकित्सकों की आवश्यकता है। वर्तमान में पशु चिकित्सकों के स्वीकृत पदों की संख्या एक हजार 671 है, जिसमें से एक तिहाई पद रिक्त हैं। 3 पर्य़षण पर्व को लेकर दिगंबर जैन मंदिर में क्षमावाणी पर्व मनाया जा रहा है इस दौरान कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया भी शामिल हुए ।