अंतर्राष्ट्रीय
26-Oct-2020

स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने कहा कि रात 11 बजे से अगली सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा यानी लोगों के घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी. ये प्रतिबंध रविवार से लागू हो गए हैं.सांचेज ने ये भी कहा कि आपातकाल के तहत स्थानीय प्रशासन विभिन्न क्षेत्रों में आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगा सकते हैं.उन्होंने कहा कि वो संसद से नए नियमों की समयावधि बढ़ाकर छह महीने करने के लिए कहेंगे, जो फिलहाल 15 दिन है. नई दिल्ली में होने जा रही ‘टू प्लस टूश् मंत्री स्तरीय वार्ता से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत के एक अग्रणी क्षेत्रीय और वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने का स्वागत किया है. अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि “संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के एक अग्रणी क्षेत्रीय और वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने का स्वागत करता है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने आगामी कार्यकाल के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के साथ निकट सहयोग करने के लिए तत्पर है.” पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने करगिल युद्ध के लिए पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को जिम्मेदार ठहराया है. शरीफ रविवार को विपक्षी दलों द्वारा आयोजित सरकार के खिलाफ रैली में शामिल हुए थे. के खिलाफ 11 विपक्षी दलों ने मिलकर पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) बनाया है. सरकार के खिलाफ तीसरी बड़ी रैली में शरीफ ने करगिल युद्ध को लेकर कई अहम दावे किए. बता दें कि 1999 में हुए करगिल यु्द्ध में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. अर्मेनिया और अजरबैजान के बीच 29 दिनों से चल रही जंग के शांत होने की उम्मीद है.दोनों देशों ने आधी रात से युद्ध विराम लागू करने पर सहमति जताई है. पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियों और फिर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. अर्मेनिया और अजरबैजान दुनिया के नक्शे में दो छोटे से देश हैं. लेकिन इन दो देशों के बीच नागोर्नो काराबाख को लेकर लगभग एक महीने से ऐसी भीषण जंग चल रही है. जिसकी वजह से दुनिया भर की नजर इन दोनों देशों पर टिकी हुई थी. दावा किया जा रहा है इस जंग में अब तक दोनों पक्षों के लगभग 5 हजार लोग मारे गए हैं. ब्रिटिश कोलंबिया के प्रोविंशियल इलेक्शन में पंजाब-मूल के आठ कनाडाई नागरिकों को जीत मिली है। चुनाव का रिजल्ट शनिवार देर रात घोषित किया गया। शनिवार को हुए चुनाव में भारतीय मूल के 27 कैंडिडेट मैदान में थे। सभी 8 विजेता सत्तारूढ़ न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के हैं। 87 सदस्यीय सदन में 55 सीटों के साथ न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया।


खबरें और भी हैं