परिवार में हुईं 11 मौतों की जांच कर रहीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी स्टारर वेब सीरीज ‘आखिरी सच’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सीरीज की कहानी दिल्ली के पास स्थित बुराड़ी के एक ही परिवार के 11 लोगों द्वारा की गई सामूहिक आत्महत्या पर बेस्ड है। यह सीरीज 25 अगस्त को डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। रॉबी ग्रेवाल के डायरेक्शन में बनी आखिरी सच का ट्रेलर मिस्ट्री सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ है। 2 मिनट 15 सेकंड के इस ट्रेलर में तमन्ना इस केस की पड़ताल करती नजर आ रही हैं। वो अंदाजा लगा रही हैं कि एक साथ एक ही परिवार के 11 लोगों की हत्या की गई है या उन्होंने सुसाइड की है। ट्रेलर इस भयावह कांड के प्रति डर भी पैदा करता है। डायरेक्टर एटली से तमिल सीखते नजर आए शाहरुख शाहरुख खान की फिल्म जवान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म के सॉन्ग जिंदा बंदा का एक BTS वीडियो मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें शाहरुख खान इस धमाकेदार डांस नंबर के लिए रिहर्सल करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीटीएस वीडियो में फिल्म के निर्देशक एटली शाहरुख को गाने में शानदार साउथ स्वैग डालने में मदद कर रहे हैं किंग खान ने अपने डांस एनर्जी से सबको काफी इंप्रेस किया है। सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर फिर मचाया गदर सनी देओल के तारा सिंह अवतार की वापसी ने एक बार फिर से थिएटर्स को शानदार कमाई वाले दिन दिखाने शुरू कर दिए हैं. 22 साल बाद लौटे इस आइकॉनिक हीरो ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर राज करना शुरू कर दिया है. 2001 में रिलीज हुई गदर का सीक्वल 22 साल बाद आया है. लोगों को गदर 2 से दमदार कमाई की उम्मीद तो थी लेकिन ये कमाई इतनी विस्फोटक होगी ये किस ने भी नहीं सोचा था. 81 साल के जीतेंद्र ने खरीदी नई लग्जरी कार बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र ने हाल ही में एक ब्रैंड न्यू रेंज रोवर एसयूवी कार खरीदी है। खबरों की मानें तो कार की कीमत करोड़ों में है। सोशल मीडिया पर दिग्गज एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह उसी कार से शनि मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।