1 मास्क न पहनने वालों को अनोखी सजा गुजरात में मास्क नहीं पहनने वालों को कोरोना सेंटर में 5-6 घंटे सेवा करनी पड़ेगी। इस सेवा के दिन 5 से 15 तक हो सकते हैं। ये दिन बिना मास्क पकड़े जाने वाले लोगों की उम्र और मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए तय किए जाएंगे। 2 किसानों का धरना प्रदर्शन और तेज हो गया है सरकार के साथ वार्ता में कोई समाधान नहीं निकलने के बाद दिल्ली में किसानों का धरना प्रदर्शन बुधवार को और तेज हो गया है। सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की संख्या बढ़ गई है। किसानों की एक के बाद एक मीटिंग्स हो रही हैं, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जा रहा है। 3 किसान आंदोलन को सोशल सपोर्ट कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को दुनियाभर में समर्थन मिल रहा है। खासतौर से कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दूसरे देशों में बसे पंजाबी सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन का सपोर्ट कर रहे हैं। इन देशों में आंदोलन के समर्थन में प्रोटेस्ट किया जा रहा है और इनकी सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की जा रही है। पंजाबी सोशल मीडिया के हर जरिए से इस आंदोलन को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। 4 किसानों को मनाने में नाकाम रहे मंत्री अमित शाह से मिले कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन आज 7वें दिन भी जारी है। मंगलवार को किसानों को मनाने में नाकाम रहे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज गृह मंत्री अमित शाह से उनके घर पर मीटिंग की। दोनों मंत्रियों ने किसानों से हुई बातचीत का अपडेट शाह को दिया। 5 यूपी में बन रही फिल्मसिटी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय मुंबई दौरे के आखिरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने यूपी में बन रही फिल्मसिटी का जिक्र किया. सीएम योगी ने बताया कि नोएडा के जेवर में एक हजार एकड़ जमीन पर आधुनिक और वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी बन रही है. 6 क्रिसमस गिफ्ट कोरोना वैक्सीन ब्रिटेन तीन ट्रायल से गुजर चुकी किसी कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। इसने अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक की जॉइंट कोरोना वैक्सीन को बुधवार को अप्रूवल दे दिया। 7 वित्तीय शेयरों ने बनाया बाजार पर दबाव बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली हुई. इससे बाजार के प्रमुख सूचकांक दबाव में आ गए. सत्र के दूसरे हिस्से में सूचकांक काफी हद तक संभलने में कामयाब रहे. 8 टीम इंडिया तीसरा वनडे 13 रन से जीती भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कैनबरा वनडे में 13 रन से हरा दिया। टीम इंडिया की विदेशी जमीन पर 7 हार के बाद यह पहली जीत है। इसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत को 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो वनडे में भी हार मिली थी।