क्षेत्रीय
07-Jun-2023

लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन फिर तोड़ी पाइपलाइन लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा शहर में जगह-जगह सीवरेज लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है लेकिन इस दौरान सडके बर्बाद होने के साथ पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो रही है। एक बार फिर लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी में लापरवाही पूर्वक काम करते हुए कलेक्ट्रेट के पास सब्जी मंडी के नजदीक पानी की पाइप लाइन तोड़ दी। जिस से क्षेत्रवासी पेयजल समस्या से जूझते दिखाई दिए. अमानक पॉलीथिन रखने पर दुकानदारों पर जुर्माना नागपुर रोड में आज नगर पालिक निगम की टीम के द्वारा अमानक स्तर की पॉलिथीन रखने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही की गई जिसमें 7 दुकानदारों के पास से लगभग 15 किलो पॉलिथीन जब्त कर इन पर 4000 रुपए जुर्माना लगाया गया। आरटीओ कर रहा वाहनों की जांच यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग के द्वारा संयुक्त रुप से वाहनों की चेकिंग जारी है. जिसमें यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के साथ फिटनेस सहित अन्य दस्तावेजों की जांच भी की जा रही इस दौरान खामियां मिलने पर वाहनों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है वनवासी लीलाओं पर नाट्य प्रस्तुति मध्यप्रदेश शासन एवं संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार 6 जून से 8 जून तक छिंदवाड़ा जिले में वनवासी लीलाओं पर नाट्य प्रस्तुति विभिन्न दलों के द्वारा की जा रही हैं। इस कार्यक्रम के पहले दिन कटनी जिले के दल ने शानदार प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा किया गया था कार्यक्रम में अन्य अधिकारी भी मौजूद थे अव्यवस्थाओं के चलते मंडी में अनाज फिर हुआ पानी-पानी कुसमेली कृषि उपज मंडी में अनाज की अच्छी कीमत की आस लेकर आए किसान बुधवार बारिश के कारण फिर रो पड़े। खुले परिसर में उनके अनाज के ढेर अचानक हुई तेज बारिश में भीग गए। खेत खलिहानों में अनाज को सुखाकर लाए किसान इस उम्मीद में थे उन्हें अनाज के अच्छे दाम मिलेंगे लेकिन मौसम की बेरुखी और मंडी की अव्यवस्थाओं के कारण उन्हें फिर नुकसान उठाना पड़ा। बारिश के दौरान किसान अपने अनाज के ढेरों को बोरियों और तिरपाल से ढंकने की कोशिश करते दिखे लेकिन यह जुगत काम नहीं आई। मौसम साफ होने के बाद जब अनाज को किसानों ने देखा तो वह भीग चुका था। इधर पानी थमने के बाद भी नीलामी होनी थी लेकिन व्यापारियों ने गीला अनाज खरीदने से मना कर दिया। हालात ये हुए कि लगभग दो घंटे नीलामी का काम बंद रहा। व्यापारी-मंड़ी सचिव और किसानों के बीच चर्चा के बाद नीलामी शुरू हुई तो व्यापारियों ने तय हुए दामों से 25 से 50 रुपए तक की कटौती कर दी। लाडली बहना योजना की जानकारी देने नुक्कड़ नाटक का मंचन प्रदेश सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जा रहा है। निगम कमिश्नर राहुल सिंह और महिला बाल विकास अधिकारी के निर्देशन में समाज सेवी संस्था के द्वारा आज नुक्कड़ नाटक का आयोजन लाडली बहना योजना की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया एमएलबी स्कूल में लगा 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक प्रशासनिक और वित्तीय कार्य कैसे किया जाना चाहिए इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल के द्वारा एमएलबी स्कूल में जिले भर के प्राचार्यो को प्रशिक्षण देने कार्यशाला का आयोजन किया गया था। पांच दिवसीय इस कार्यशाला में प्राचार्यो को मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। समर कैंप में पहुंचे एसपी आठवीं बटालियन एसएएफ और रक्षित पुलिस लाइन में पिछले 1 माह से चल रहे समर कैंप का मंगलवार को सम्मान पत्र वितरण के साथ समापन हुआ. समापन अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी और प्रभारी सेनानी विनायक वर्मा पहुंचे। जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ खेलने की भी समझाइश दी


खबरें और भी हैं