वॉट्सएप और फेसबुक अब आपके बैंक अकाउंट और ट्रांजेक्शन से लेकर आपके आने जाने तक की खबर रखेगा l यानि कुल मिलकर वॉट्सएप और फेसबुक आपकी निजी जिंदगी में घुसपैठ करने जा रहा है। भारत सहित दुनिया के 200 करोड़ वॉट्सएप यूजर्स को एक नोटिफिकेशन मिल रहा है। इसमें कहा जा है 8 फरवरी 2021 तक नई टर्म्स ऑफ सर्विस और प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करें। ऐसा नहीं करने पर आपका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। यानी आप वॉट्सएप नहीं चला पाएंगे। नोटिफिकेशन में पहली बार स्पष्ट तौर पर लिखा गया है- अब वॉट्सएप आपकी हर सूचना अपनी मूल कंपनी फेसबुक के साथ शेयर करेगा। जबकि अब तक वह इस बात से इनकार करता रहा है। वॉट्सएप आपके बैंक का नाम, कितनी राशि और डिलीवरी का स्थान सभी ट्रैक करेगा। इससे फेसबुक-इंस्टाग्राम भी आपके फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन जान जाएंगे। ट्रांजैक्शन डिटेल से कंपनी आपकी प्रोफाइलिंग करेगी, कंपनी को पता होगा आप किसे कितने वाॅट्सएप कॉल करते हैं, किस ग्रुप में ज्यादा सक्रिय हैं, ब्रॉडकास्ट लिस्ट कितनी है। फोटो-वीडियो फॉरवर्ड करने पर सर्वर पर अधिक समय स्टोर रहेंगे। उसे पता होगा कौनसा कंटेंट ज्यादा फॉरवर्ड हो रहा है। आईपी एड्रेस और मोबाइल नंबर से अंदाजा लग जाएगा आप कब-कहां जाते हैं। वॉट्सएप आपका स्टेटस भी पढ़ेगा। यदि आपने स्टेटस पर लिखा- बताएं कौन सी गाड़ी खरीदूं। तो फेसबुक-इंस्टाग्राम भी इसे पढ़ेंगे और आपको गाड़ियों के विज्ञापन दिखने लगेंगे। कुल मिलकर देखा जाये तो नई टर्म्स ऑफ सर्विस और प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने के बाद वॉट्सएप और फेसबुक आपकी निजी जिंदगी की वो सब जानकारी रखेगा जिसे आप किसी कीमत पर किसी से शेयर नहीं करना चाहते है।