क्षेत्रीय
12-Sep-2019

दस दिवसीय गणेशोत्सव का समापन गुरुवार को अनंत चतुर्दशी चल समारोह और प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ हो रहा है ।प्रतिमाएं भदभदा स्थित प्रेमपुरा, खटलापुरा, बैरागढ़ आदि घाटों पर भी विसर्जित की जा रही है । नगर निगम द्वारा शहर के सभी वार्डों के प्रमुख चौराहों और बड़े झांकी पंडालों समेत करीब 200 स्थानों पर प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए विसर्जन पात्र रखे गए हैं। वहीं प्रेमपुरा घाट में गणेश विसर्जन हो रहा है जहां निगम ने पूरी व्यवस्था की है ।


खबरें और भी हैं