क्षेत्रीय
26-Jun-2020

1 जिले में शुक्रवार की देर शाम दो और कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद अब कुल संख्या 48हो चुकी है। जबकि दो और मरीजों के ठीक होने की भी खबर है। नए आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल48 कोरोना पाजिटिवों में से दो की मौत हो चुकी है जबकि 23 क ोरोना पाजिटिव ठीक हो चुके हेँ और23कोरोना पाजिटिवों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अुनसार आज आए 115में से 105 की कोरोना रिपोर्ट निगूेटिव आई थी। जबकि एक सैंपल फेल हो गया था। वहीं 9 की अंडर प्रोसेस रिपोर्ट थी जिसमें में देा की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। बताया जा रहा है कि दोनो हीं मरीज पांढ़ुर्ना एवं परासिया से देर रात तक जिला अस्पताल पहुंंच चुके हैं। 2 जिले के सैकड़ों किसानों के गेहूं एसएमएस एवं पोर्टल के चलते सोसायटियों के परिसर के बाहर ही रह गया था। वह गेहूं अब मंडियों में भेजा जाने लगा है। जिससे किसानों को लाखों का चूना लग रहा है। दरअसल पूरी गड़बडी एसएमएस और पोर्टल के बंद होने के कारण हुई जिसका खामियाजा किसान उठा रहे हैँ। पिछले दिनों कृषि उपज मंडी में चौरई खरीदी केन्द्र से सोसायटी की बोरियों में भरे गेहूं आने के बाद खुलासा हुआ कि पोर्टल ओपन करके जो किसानों को राहत की बात कही जा रही थी वह कपोल कल्पित है। सोसायटी प्रबंधक संतोष सनोडिया की माने तो अकेले चौरई सोसायटी में 9 हजार क्विंटल पैक गेहूं खराब हो चुका है जिसे बेचने के लिए मंडियों में भेजा रहा है। क्षेत्र के 80 किसान अब मंडियों में औने पौने दामों में गेहूं बेचने के लिए मजबूर हे। इस गेहूं में बारिश का पानी पड़ चुका है और कु छ सड़ भी चुका है। चौरई क्षेत्र के एक किसान बताते हैँ कि उनका चार सौ क्विंटल गेहूं पानी में खराब होने के बाद कृषिउपज मंडी लाकर बेचना पड़ा जिससे उन्हे करीब डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान हो चुका है। यह हाल सिर्फ चौरई का नहीं है यह पूरे जिले के उन किसानों का है जो एसएमएस के खेल में अपनी गाढी कमाई की उचित कीमत गंवा चुके हैं। 3 अंतर्राष्ट्रीय वैष्य फेडरेषन के जिले के अध्यक्ष नितिन खण्डेलवाल, अषोक संचेती, संजय अग्रवाल, संजय झांझरी, अभय जैन सदस्य, महिला विंग की अध्यक्ष वर्षिका अग्रवाल के व्दारा 01 जुलाई से शुरू हो रही सूत्र सेवा बसो में सफर करने वाले यात्रियों को ट्रैवल किट प्रदान करने हेतु नगर निगम आयुक्त हिमांषु सिंह को प्रदान की गई । इस ट्रैवल किट में 1 कैप, 2 हैण्ड ग्लब्स, 4 सेनेटाइजर के पाउच, मास्क उपलब्ध रहेंगे । इस अवसर पर एन0एस0बघेल कार्यपालन यंत्री आर.एस. बाथम सहायक आयुक्त एवं आनंद अग्रवाल सिटी बस आफिसर उपस्थित थे । 4 असाशकीय शिक्षन संस्थाओं ने भी अब अभिभावक संघो की नो स्कूल नो फीस की माग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कलेक्टर कार्यालय और जिला शिक्षा कार्यालय पहुँचे निजी स्कूलों के संचालको और प्राचार्यो ने शिकायत करते हुए बताया कि शासकीय स्कूल के शिक्षक संघ बंनाकर उनके खिलाफ अभिभावकों को भड़का रहे है जो अवैध गतिविधियों के अंतर्गत आता है। 5 पांढुर्णा नगर निगम के अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने गुरुवार को राजधानी भोपाल में भाजपा की सदस्यता ली थी जिसके बाद शुक्रवार जिला भाजपा कार्य़ालय में उनका स्वागत किया गया वहीं कांग्रेस सभापति सुरेश खोड़े ने जिला भाजपा कार्य़ालय पुहचकर भाजपा का दामन थाम लिया। उन्हे जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक साहू ने पार्टी की सद्स्यता दिलाई । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री कन्हईराम रघुवंशी, विजय झंझरी, नानाभाऊ मोहोड़ सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 6 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार तथा सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त संस्था आधार फाउण्डेशन के तत्वावधान में छिन्दवाडा संयुक्त कलेक्टर राजेश शाही के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान सामाजिक कार्यों में हमारे योगदान के लिए संतोष श्रीवास स्टेशन प्रबंधक-छिन्दवाडा एवं राज किशोर तिवारी लोको पायलट गुड्स-छिन्दवाडा कोरोना वारियर्स सम्मान पत्र प्रदान किया। गया। इस सम्मान के लिए उंन्होने संयुक्त कलेक्टर छिन्दवाडा एवं आधार फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष इंजीनियर महेश किंथ का धन्यवाद किया है । 7 बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई छिंदवाड़ा के द्वारा पार्टी जिला कार्यालय में आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज जयंती इस मौके पर महात्मा ज्योतिराव फुले छत्रपति शाहू महाराज बिरसा मुंडा भारतीय संविधान के निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर कांशीराम जी को माल्यार्पण किया एवं शाहू जी महाराज जीवन पर विचार रखे गए। इस कार्यक्रम में ज्ञानेश्वर गजभिये मुख्य जोन प्रभारी होशंगाबाद म प्र संदीप गायकवाड, प्रभारी पुरुषोत्तम मंडराह , जिला उपाध्यक्ष मनोहर डेहरिया, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति युवा संघ छिंदवाड़ा आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । 8 जिला औऱ ग्रामीण कांग्रेस पार्टी द्वारा पेट्रोल और डीजल में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेर विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने साईकिल रैली निकाली और ऱाज्य और केद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध जताया । 9 जुन्नारदेव जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरदेही निरामा ,जामई रैयत, में मनरेगा कार्य में फर्जी हाजिरी से काम कर मस्टररोल में नाम दर्ज हो रहे हैं । ग्राम के इंद्राज जेठू, गंजेरी , प्रकाश, सुनील आदि मजदूर बिना कार्य किए मस्टररोल में अपना नाम दर्ज करवा रहे हैं ।जिससे शासन की योजना के अंतर्गत हजारों रुपए की मजदूरी फर्जी तरीके से ली जा रही है । जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत के विनोद नकुल राजेश रितेश ने करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में पिल्लु नानव ग्राम के खेत में रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब निर्माण कार्य किया जा रहा है। ब्रेक 10 कोरोना महामारी लाकड़ाऊंन को लेकर संक्रमण से दूर रहने के उद्देश्य को लेकर मध्य प्रदेश मीडिया संघ और ब्रिक्स मार्केटिंग नागपुर के सौजन्य से सैनिटाइजर मशीन,नगर पालिका परिषद सौसर,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौसर,जनपद पंचायत सौसर,का निशुल्क वितरण किया गया,नगर पालिका परिषद सौसर में नपा अध्यक्ष लक्ष्मण चाके ने कहा कि मध्य प्रदेश मीडिया संघ और ब्रिक्स मार्केटिंग के द्वारा कोरोना की इस महामारी में सैनिटाइजर मशीन का वितरण करते हुए लोगों को संक्रमण से बचाने की जो मुहिम छेड़ी की है वह बेहद सराहनीय है। 11 जनपद पंचायत छिंदवाड़ा अन्तर्गत मनरेगा की प्रगति संतोषजनक नही होने के कारण 21 पंचायतो के सचिवों एवम ग्राम सहायकों पर कायवाई की गई है, पिछले दिनों कलेक्टर सौरव कुमार सुमन द्वारा ऐसी पंचायतो के सचिवों के वेतन काटने के निर्देश जारी किये गए थे । जनपद पंचायत सीईओ सीएल मरावी ने बताया कि मानव दिवस कार्यो पर प्रगति जिन ग्राम पंचायतो में नही हुई उन पर वेतन कटौती की कार्यवाई हुई है। 12 साईं बाबा जन सेवा संस्थान छोटी बाजार साईं मंदिर समिति द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कोरोना वारियर्स का सम्मान किया । इस दौरान उन्होने कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार और भी अन्य कोरोना वारियर्स का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । 13 लोकतांत्रिक सेनानी संघ छिंदवाड़ा में आपातकालीन के 45 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । स्थानीय दशहरा मैदान में आपातकालीन के 45 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 45 वृक्षों का रोपण किया गया । इस दौरान लगवान घाटी में शहीद हुए सैनिको को भी श्रद्धांजलि दी गई । 14 विद्यार्थी मोर्चा ने कलेक्टर कार्यालय पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होने बताया कि देश में बेरोजगारी दर बढ गई सरकार द्वारा किसी तरह की निविदाएं भी नहीं निकाली जा रही है। जिसके कारण युवक बेरोजगार होते जा रहै है और उनकी उम्र भी बढती जा रही है उन्होने कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि आने वाली सभी निविदाओं में भर्ती की सीमा 35 साल की जाए । 15 तत्कालीन सीएमएचओ प्रदीप मोजेस के सीहोर तबादले के बाद बैतूल के सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया को छिंदवाड़ा का प्रभारी सीएमएचओ बनाया है। डॉ. चौरसिया ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने नए सीएमएचओ डॉ. चौरसिया ने विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की एक परिचयात्मक बैठक ली। बैठक में विभागीय कार्यक्रम एवं योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी ली। साथ ही उन्होंने जिले में कोविड-19 की स्थिति एवं उसके प्रबंधन और रोकथाम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। 16 मप्र नगरीय विकास एवं आवास विकास मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार ऐसे नागरिक जो 31 जुलाई 2020 तक नगरीय निकायों के कर आदि जमा करते हैँ उन्हे 22 मार्च से 15 जून तक की लाकडाउन की अवधि के सरचार्ज से छूट मिलेगी। अर्थात लॉक डाउन अवधि को अधिभार की गणना में नही लिया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों पानी के चार्ज डेढ़ सौ रुपए के साथ वसूले जाने वाले 37रुपए.50 पैसे सरचार्ज को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी आदेश के आने के बाद अब उपभोक्ताओं को जलकर जमा करने में सुविधा मिल जाएगी। 17 कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते मलेशिया में फंसे सीए शैलेंद्र अग्रवाल और उनकी पत्नी सीए खुशी अग्रवाल ने संकट की घड़ी में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके द्वारा की गई मदद के लिए उनका आभार जताया है । सर्किट हाउस पर सपरिवार अपने सामाजिक बंधुओं के साथ पहुंचे सीए शैलेंद्र अग्रवाल ने मलेशिया में बिताए उन कठिन 60 दिनों के बारे में याद करते हुए बताया कि अनिश्चितता का माहौल था सरकारें पल पल नए-नए नोटिफिकेशन जारी कर रही थी ऐसी स्थिति में राज्यपाल अनुसुइया उइके द्वारा जो मदद दी गई उसके लिए वह और उनका परिवार सदैव उनका ऋणी रहेगा । 18 जुन्नारदेव जनपद अतर्गत ग्राम पंचायत बोरदेही खुर्द मे सचिव,रोजगार सहायक द्रारा भरी जा रही मस्टररोल मे फर्जी हाजरी ग्राम पंचायत मे रोजगार गेरेन्टी मे खेत तालाब का निर्माण कार्य चालु है जिसमें सचिव, रोजगार सहायक की मिलीभगत से फर्जी हाजरी भर कर शासन को लगा रहे चुना।जिसकी शिकायत ग्राम के पप्पू यदुवंशी, नितेश यदुवंशी द्रारा सी.एम.हेल्पलाइन पर भी की गई। अब शिकायत कर्ता को सचिव, रोजगार सहायक द्रारा धमकाया जा रहा है ।और शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।


खबरें और भी हैं