क्षेत्रीय
30-Dec-2022

नए साल के साथ मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी चुनावी शंखनाद करने जा रही है । पार्टी द्वारा प्रदेश भर में कार्यकारिणी के गठन के बाद संगठन का विस्तार किया जाएगा । सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामायण पटेल ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि उनके द्वारा प्रदेश भर के सभी जिलों में जिलाध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए हैं और अब संगठन के द्वारा जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन शुरू किए जाएंगे । सबसे पहले महंगाई के विरोध में 10 और 11 जनवरी को प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा । और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जंगी प्रदर्शन होगा । इतना ही नहीं प्रदेश अध्यक्ष रामायण पटेल ने बताया कि चुनाव के 6 महीने पहले प्रदेश की 50 सीटों पर सपा के प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया जाएगा ।


खबरें और भी हैं