मनोरंजन
17-Feb-2022

बप्पी लहिरी को अंतिम विदाई सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले के पवन हंस स्थित श्मशान घाट में शुरू हुआ. इसमें कई बड़े बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. परिवार ने कल उनका अंतिम संस्कार नहीं किया था. दरअसल, बप्पी लाहिड़ी के बेटे के आने का इंतजार हो रहा था. इसके बाद बप्पी लाहिड़ी की अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह से शुरू हो गई थी. उनके पार्थिव शरीर को खुले ट्रक में फूलों से सजाकर श्मशान घाट तक ले जाया गया. गीलें बालों में धूप लेते हुए शेयर की तस्वीरें बॉलीवुड एक्टर कटरीना कैफ ने अपनी गीलें बालों में धूप लेते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। जिन्हें देखने के बाद कमेंट्स की तो जैसै बाढ़ आ गई है। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। अजित कुमार का फर्स्ट लुक आया सामने प्रोड्यूसर बोनी कपूर जल्द ही साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार के साथ एक फिल्म लेकर आने वाले हैं। इस बात की जानकारी बोनी कपूर ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म से अजित के लुक का एक फोटो शेयर कर फैंस को दी है। बोनी कपूर ने अजित के लुक का एक निगेटिव इमेज शेयर कर लिखा, "प्रेपरेशन मोड ऑन AK61।" बोनी के कैप्शन से पता चलता है कि फिल्म का नाम 'AK61' हो सकता है।


खबरें और भी हैं