राष्ट्रीय
28-Oct-2020

1 बिहार विधानसभा चुनाव के महासंग्राम की पहली परीक्षा जारी है. पहले चरण में कुल 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, कुछ जगह शुरुआत में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में दिक्कत की खबर आई. लेकिन बाद में फिर वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी. सुबह 11 बजे तक 16.96ः मतदान हो चुका है. कोरोना संकट काल में मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, पीएम मोदी, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार ने लोगों से सावधानी बरतते हुए मतदान करने की अपील की है.पहले चरण के लिए कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं और 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डाल रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग जा सकती है. राहुल ने आज ट्वीट कर महागठबंधन के लिए वोट करने की अपील की थी. 2 कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने वोटिंग का समय एक घंटे बढ़ाया है। लेकिन, अलग-अलग सीटों पर वोटिंग खत्म होने का समय अलग-अलग है। 4 सीटों पर सुबह 7 से शाम 3 बजे तक वोटिंग होगी। वहीं, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक, 5 सीटों पर 5 बजे तक, बाकी 36 सीटों पर 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 3 बिहार में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। कई बूथों पर कोरोना से बचाव के उपाय सैनिटाइजर और टेम्परेचर मापने के लिए थर्मल गन दिखी। हालांकि कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग नदारद रही। इसके साथ ही कई वोटरों और मतदान अधिकारियों ने मास्क पहनने में कोताही बरती। यहां तक कि लखीसराय में वोट डालने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तो मास्क पहना था, पर उन्हें वोट डलवा रहे पीठासीन अधिकारी का मास्क ठुड्डी पर था। 4 बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण के साथ राजनीतिक दल दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में चुनावी रैलियां करेंगे। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी महागठबंधन के लिए दरभंगा जिले के वाल्मीकि नगर और कुशेश्वर अस्थान में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर मतदान होना है। 5 बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी की पहली रैली दरभंगा में हो रही है. इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम मंदिर की तारीख पूछने वाले अब मजबूरी में ताली बजा रहे हैं. रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश से बिहार में कोरोना के रोकने में हम कामयाब हुए. बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट 95 फीसदी है. प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष ट्रेन का इंतजाम किया. इसके साथ ही हर व्यक्ति को मुफ्त अनाज दिया गया. हम लोगों ने भी हरसंभव मदद की कोशिश की 6 आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सदस्य भारत में कोरोना जिहाद, लोन वोल्फ अटैक, आरएसएस के नेताओं की हत्या कर दंगे भड़काना और एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देकर बड़ी हस्तियों को मारने की साजिश रच रहे थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) के पांच आतंकियों के खिलाफ दायर चार्जशीट में यह आरोप लगाया है। चार्जशीट के मुताबिक, पांचों आतंकी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों का इस्तेमाल मुस्लिमों को भड़काने के लिए किया था। 7 बिहार में जहां पहले चरण के लिए मतदान जारी है। वहीं पटना में महागठबंधन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मुंगेर में पुलिस लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया और प्रशासन पर जोरदार हमला किया। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जो राज्य के गृह मंत्री भी हैं वो क्या कर रहे थे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस मामले में ट्वीट के अलावा क्या किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला, शक्ति सिंह गोहिल और वाम दलों के नेता मौजूद रहे। 8 कोरोना वायरस के टीके को लेकर बड़ी राहत मिली है। वायरस को आइसोलेट करने और गहन अध्ययन के बाद भारत में तैयार स्वदेशी टीका 90 फीसदी से भी ज्यादा एंटीबॉडी शरीर में बना रहा है। दो में से एक चरण के परिणाम कंपनी ने आईसीएमआर के साथ साझा किए हैं। जिसमें यह पता चला है कि टीका देने के बाद ज्यादातर लोगों के शरीर में एंटीबॉडी बने हैं जो उन्हें वायरस से बचाव कर रहे हैं। पुणे स्थित एनआईवी वैज्ञानिकों की मदद से भारत बायोटेक ने कोवाक्सिन नामक टीका तैयार किया था जिन लोगों को टीका दिया गया। उनमें 90 फीसदी से अधिक में एंटीबॉडी मिले हैं। 9 दिल्ली की हवा को दूषित करने के लिए सिर्फ पंजाब ही नहीं पाकिस्तान भी जिम्मेदार है। पाकिस्तान के सीमावर्ती गांवों में जलने वाली पराली का धुआं पंजाब होते हुए दिल्ली पहुंच रहा है। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई गईं हाई वॉल्यूम सैंपलर (एचवीएस) मशीन से मिले आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है। सूबे के सीमावर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के स्तर में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 10 मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के आरिबाग मचहामा इलाके में मंगलवार की रात मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में जिस मकान में आतंकी छिपे थे उसमें भीषण आग लग गई। सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकियों में जैश ए मोहम्मद का कमांडर भी शामिल है। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ देर तक दोनों ओर से फायरिंग के बाद दूसरी ओर से फायरिंग आनी बंद हो गई। 11 उत्तराखंड शासन ने हरिद्वार की तत्कालीन सिविल जज दीपाली शर्मा को बर्खास्त कर दिया है। शासन ने यह कार्रवाई उच्च न्यायालय नैनीताल की पूर्ण पीठ की सिफारिश पर की है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। सचिव न्याय प्रेम सिंह खिमाल ने न्यायिक सेवा की अधिकारी दीपाली शर्मा की सेवाएं समाप्त करने की पुष्टि की है। नैनीताल हाईकोर्ट की वेबसाइट पर भी आदेश की प्रति अपलोड कर दी गई है। 12 नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार (निसार) उपग्रह को 2022 तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। भारत और अमेरिका ने एक सुरक्षित और स्थायी अंतरिक्ष वातावरण की परिस्थितियों को बनाने के प्रयासों को उत्प्रेरित करने के तहत स्पेस सिचुएशन अवेयरनेस इंफॉर्मेशन शेयर करने का फैसला किया है। दोनों पक्षों ने भारत-अमेरिका अंतरिक्ष वार्ता जारी रखने के इरादे के साथ-साथ संभावित अंतरिक्ष रक्षा सहयोग के क्षेत्रों पर भी चर्चा की। 13 अमेरिका ने एक बार फिर परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत के जल्द प्रवेश का समर्थन करते रहने की बात दोहराई। टू प्लस टू वार्ता के दौरान अमेरिका ने हरियाणा स्थित ग्लोबल सेंटर फॉर न्यूक्लियर एनर्जी पार्टनरशिप (जीसीएनईपी) के सहयोग वाले एमओयू की अवधि भी बढ़ा दी है। बैठक के बाद जारी साझा बयान में कहा गया कि दोनों देश सामरिक ऊर्जा साझेदारी ओर कारोबारी माहौल में सुधार के लिए प्रयासरत हैं। 14 महेंद्र पार्क के पीपलथला इलाके में मंगलवार दोपहर तेज म्यूजिक बजाने से मना करने पर एक समुदाय ने दूसरे समुदाय पर छुरा, चापड़ और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। घटना में परिवार के एक भाई की मौत हो गई, जबकि दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोप है कि हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले पिता और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो फरार बेटों की तलाश कर रही है। 15 केरल देश का पहला राज्य बन गया है, जहां किसानों के लिए फल-सब्जियों के न्यूनतम दाम (एमएसपी) तय किए गए हैं। इसके अलावा खाने-पीने की 21 चीजों पर एमएसपी तय की गई है। योजना 1 नवंबर से लागू होगी और तब तक राज्य में उत्पादित सभी सब्जियों के दाम तय कर दिए जाएंगे। इस योजना से 15 एकड़ तक में खेती करने वाले किसानों को फायदा होगा। राज्य में इसे बेचने के लिए एक हजार स्टोर भी खोले जाएंगे। केरल की इस पहल के बाद पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों में भी किसान इस तरह की योजना को लागू करने की मांग करने लगे हैं। 16 सरकार ने 18 दहशतगर्दों के नाम घोषित आतंकियों की लिस्ट में जोड़ दिए हैं। ये सभी पाकिस्तान बेस्ड हैं और वहां से चल रहे आतंकी संगठनों से जुड़े हैं। अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट 1967 कानून के तहत गृह मंत्रालय ने यह कार्रवाई की है। इन 18 आतंकियों में हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ सैयद सलाहुदीन समेत मुंबई आतंकी हमलों, संसद पर हमले और कंधार विमान हाईजैक में शामिल आतंकियों तक के नाम हैं। 17 दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को रेड मारी। सूत्रों के मुताबिक, करिश्मा के घर से ड्रग्स की कंजप्शन क्वांटिटी बरामद हुई है। इसके बाद उन्हें फिर से पूछताछ के लिए ब्यूरो ने समन भेजा गया है। ब्यूरो इससे पहले भी करिश्मा से दो बार पूछताछ कर चुकी है। एक बार दीपिका पादुकोण के सामने बैठाकर करिश्मा से पूछताछ की गई थी। जानकारी के मुताबिक, करिश्मा अपने घर पर नहीं मिली। इसके बाद ब्यूरो ने घर पर समन चस्पा कर दिया। ब्यूरो सूत्रों की माने तो करिश्मा का नाम कुछ ड्रग्स पैडलर ने अपनी पूछताछ के दौरान लिया था। 18 भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने कोविड-19 संकट के समय में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के कामकाज के लिए उनकी प्रशंसा की है। पवार ने हाल ही में राज्य के बारिश और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान की समीक्षा की थी। 19 राममंदिर निर्माण के लिए नींव खोदाई से पूर्व 12 टेस्ट पिलर की क्षमता मापने का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए आईआईटी चेन्नई से इंजीनियरों की तीन सदस्यीय टीम अयोध्या पहुंची। विशेषज्ञों की यह टीम पिलर की भार क्षमता मापने में जुटी है। विशेषज्ञ अपनी रिपोर्ट एलएंडटी के इंजीनियरों को सौंपेंगे। उसके बाद कार्यदायी संस्था एलएंडटी नींव खुदाई शुरू करेगी। बताया जा रहा है कि नवंबर के पहले सप्ताह से नींव खुदाई का काम शुरू हो सकता है।  20 बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बड़े पर्दे पर पहली बार नागिन का रोल प्ले करने वाली हैं. उन्होंने एक नया प्रोजेक्ट साइन कर लिया है.श्रदा कपूर की नई फिल्म का नाम नागिन रखा गया है. फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है. इस बारे में फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने विस्तार से बताया है. इसे तीन पार्ट की सीरीज के तौर पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया कर रहे हैं और निर्माता निखिल द्विवेदी हैं. इससे पहले रीना रॉय और श्रीदेवी भी इच्छाधारी नागिन बन चुकी हैं.


खबरें और भी हैं