1. संसद में सांसद नकुलनाथ उठायेंगे किसानों के मुआवजे का मुद्दा सांसद नकुलनाथ का आज छिन्दवाड़ा आगमन हुआ। ईमलीखेड़ा हवाईपट्टी पर कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सांसद नकुलनाथ की अगवानी की। हवाईपट्टी पर सांसद नकुलनाथ से पत्रकारों ने सवाल किया कि जिले के सब्जी उत्पादक किसान परेशान है। टमाटर उत्पादक किसान अपनी उपज को खेतों में ही फेंक रहा है। प्रत्युत्तर में सांसद नकुलनाथ ने कहा कि यह केवल छिन्दवाड़ा नहीं अपितु सम्पूर्ण मप्र के किसानों की व्यथा है। किसान पहले खाद बीज और बिजली के लिये परेशान होता है। किसी तरह वह अपनी कृषि भूमि पर उपज लेता है तो बाजार में उचित मूल्य प्राप्त नहीं होते हैं। किसान आज लागत भी नहीं निकाल पा रहा है और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाषणों में सालों से किसानों की आय दोगुनी करने में जुटे हैं किन्तु किसानों की आय की जगह लागत दोगुनी हो गई और किसान आज भी अपनी जायज मांगों के लिये संघर्ष कर रहे। किसानों की स्थिति आज क्या है यह किसी से छिपी नहीं है। सांसद नकुलनाथ ने आगे कहा कि अतिवृष्टि के कारण किसानों की जो उपज बर्बाद हुई है प्रशासन उसका सर्वे भी नहीं कर रहा है। किसानों को मुआवजा दिये जाने के साथ ही समय पर फसलों की बीमा राशि भी जारी करने की मांग भी संसद में रखूंगा। 2. बिजली कनेक्शन काटने पर लाइनमैन के साथ मारपीट बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने और बिजली कनेक्शन काटने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों और लाइनमैन के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना चांदामेटा क्षेत्र की बताई जा रही है जहां पर 61 हजार रूपये बकाया होने पर जब बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी काबड़ियों की दुकान में बिजली काटने पहुंचे थे तो वहां पर उनके साथ मारपीट हुई। बिजली विभाग की शिकायत पर चंदामेटा पुलिस ने आरोपी सोहेल खान और आवेश खान के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिजली कनेक्शन भी हटवाया है। 3. पुलिसकर्मियों पर रिश्वत लेने का आरोप पिछले दिनों गुलाबरा में आकाश शर्मा नामक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में युवक के परिजनो ने कोतवाली में पदस्थ पुलिसकर्मी उत्तम राजपूत और राजकुमार पर आकाश को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने तथा उससे रिश्वत की डिमांड करने के आरोप लगाए हैं। परिजन इस संबंध में आज कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे। जिन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मृतक आकाश शर्मा के पिता महेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके बेटे को कोतवाली के पुलिसकर्मी उत्तम राजपूत और राजकुमार दोनों लगातार कई दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे। इनके द्वारा धनराज गंगवानी के अकाउंट में 10 हजार रूपये रिश्वत भी ली गई थी। उक्त पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। 4. बैडमिंटन स्पर्धा प्रारंभ जिला बेडमिंटन संघ द्वारा जिला बेडमिंटन चेम्पियनशिप 2022 का शुभारंभ बेडमिंटन हॉल में किया गया अटल खेल महाकुंभ में बेडमिंटन संघ की ओर से लगभग 180 खिलाड़ियों ने भाग लिया था इसमें विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को विशेष रूप से आज संघ द्वारा सम्मानित किया गया ।आज कुल 38 मैच खेले गए जिसमे मुख्य मुकाबले परासिया जुन्नारदेव पांढुर्ना व छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों के मध्य हुए। 5. बिछुआ में सांसद नकुलनाथ ने किया रोड शो सांसद नकुलनाथ ने आज बिछुआ क्षेत्र का दौरा किया जहां पर उन्होंने ग्राम झामटा पानाथावड़ी ग्राम सामरबोह कुरई तुमड़ागड़ी सहित अन्य ग्रामों में रोड शो के माध्यम से क्षेत्र की जनता से भेंट की तथा उसकी समस्याओं को सुना और गम्भीरता से जाना। सांसद नकुलनाथ के साथ रोड शो में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी पूर्व विधायक गम्भीर सिंह चौधरी सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। 6.प्रधानमंत्री आवास योजना का नहीं मिल रहा लाभ सिवनी प्राणमोती में रहने वाले 27 परिवारों ने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हें उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। इन परिवारों का कहना है कि जिला प्रशासन के द्वारा लोनिया करबल में उनके पक्के मकानों को सरकारी जमीन में बताकर तोड़ दिया गया था। जिसके बाद जब यह परिवार सिवनी प्राणमोती में रहने पहुंचे तो यहां पर उन्हें प्रशासन पट्टा उपलब्ध नहीं करा रहा है। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ इन परिवारों को नहीं मिल रहा है। 7. जनसुनवाई में आए 210 आवेदन राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर शीतला पटले ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 210 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये। 8. पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और साइबर सेल पुलिस के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी संजीव सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। 9. मिट्टी खाकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जताया विरोध संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। आज संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा अस्पताल परिसर में धरना देकर मिट्टी खा कर अपना विरोध जताया गया। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार के द्वारा उन्हें नियमित नहीं किया जाता है। उनका आंदोलन जारी रहेगा। 10.वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र में वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक हुई। जिसमें वरिष्ठ नागरिक मंच के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। 11. निगम अध्यक्ष ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण सांसद नकुलनाथ बुधवार को छिन्दवाड़ा नगर निगम क्षेत्र को अनेकों सौगातें देंगे। स्थानीय मानसरोवर कॉम्प्लेक्स बस स्टैण्ड के समीप निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नकुलनाथ विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 2 बजे स्थानीय मानसरोवर कॉम्प्लेक्स बस स्टैण्ड के पास नकुलनाथ 25 लाख की लागत से सुलभ शौचालय से लेकर जेल गेट तक बी.टी रोड निर्माण के भूमिपूजन के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में प्योर ब्लॉक तथा स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत ही 25 लाख की लागत से विभिन्न रंग रोगन कार्यों के अलावा अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसी क्रम में आज निगम अध्यक्ष सोनू मागो कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे।