राष्ट्रीय
10-Feb-2020

1 सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि पदोन्नति में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है. इस फैसले के खिलाफ केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और विपक्ष लामबंद हो गए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा आरक्षण के खिलाफ है सरकार को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका लगानी चाहिए. . 2 बिहार में इसी वर्ष चुनाव है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर एनडीए के बीच विवाद उत्पन्न हो सकता है. 2015 में बीते चुनाव में भी यही मुद्दा था जिसका नुकसान भाजपा को उठाना पड़ा था. पदोन्नति में आरक्षण नहीं मिलने से मध्यप्रदेश में प्रमोशन की प्रक्रिया अटकी हुई है. 3 केजरीवाल की जीत को लेकर अब कांग्रेस भी आश्वस्त हो गई है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि केजरीवाल जीतते हैं तो यह विकास के एजेंडे की जीत होगी. वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा विरोधी वोटों का बंटवारा रोकने और आप को जिताने के लिए कांग्रेस ने खुद को कुर्बान कर दिया है. 4 केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने नागरिकता संशोधन कानून का बचाव करते हुए हैदराबाद में कहा है कि अगर बांग्लादेशियों को नागरिकता की पेशकश की जाएगी तो पड़ोसी देश आधा खाली हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा राहुल गांधी या तेलंगाना के मुख्यमंत्री. 5 उधर मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित रैली में राज ठाकरे ने अवैध पाकिस्तानी - बांग्लादेशी प्रवासियों को देश के बाहर निकालने के लिए जुलूस निकाला. शिवसेना ने इस रैली को सिरे से खारिज कर दिया है. 6 जम्मू कश्मीर में बीते साल अगस्त में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से युवाओं के आतंकी बनने की घटनाओं में तेजी से कमी आई है. यह दावा सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार बीते अगस्त माह से प्रतिमाह औसतन पांच स्थानीय युवा आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं जबकि उससे पहले यह संख्या 14 थी. 7 जिन 20 देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा सर्वाधिक है उनमें भारत भी शामिल है. भारत के साथ एयरपोर्ट संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील माने गए हैं. इनमें मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोच्चि शामिल हैं. 8 पद्मश्री साहित्यकार गिरिराज किशोर का रविवार को सुबह कानपुर में निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. उन्हें उपन्यास ढाई घर के लिए 1992 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 9 चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों का सरकारी आंकड़ा बढ़कर 813 हो गया है, इस महामारी ने सार्स को भी पीछे छोड़ दिया है. चीन का कहना है कि इस बीमारी का वायरस हवा में तैर कर लोगों को संक्रमित करने लगा है. इससे पहले वायरस के सिर्फ डायरेक्ट इंफेक्शन की बात ही सामने आई थी. 10 बैंकॉक के थाईलैंड के निकट एक शहर में 30 लोगों की जान लेने वाले जवान को सुरक्षाबलों ने 17 घंटों की मुठभेड़ में मार गिराया है. इस जवान ने मिलिट्री कैंप से हथियार चुराकर 30 लोगों को अंधाधुंध गोली चलाते हुए भून दिया था.


खबरें और भी हैं