राष्ट्रीय
14-Dec-2019

1 नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पूर्वोत्तर तो सुलग ही रहा है दिल्ली और पश्चिम बंगाल सहित आठ राज्यों में भी हिंसा फैल गई है. दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. 2 अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट का गठन अभी तक नहीं हो पाया है. इसमें देरी की वजह अध्यक्ष पद के लिए नाम तय करने में आ रही परेशानी है. ट्रस्ट का मुखिया बनने की कतार में शंकराचार्य से लेकर धर्माचार्य और संघ के पदाधिकारी भी हैं. 3 दो महिला प्रदर्शनकारियों को केरल के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के लिए सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश देने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है. प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि देश में कुछ मुद्दे विस्फोटक हो जाते हैं, यह भी ऐसा ही है. 4 निर्भया के चारों दरिंदों को फांसी कब होगी इसका फैसला अब 18 दिसंबर को हो सकता है. डेथ वारंट जारी करने पर शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई थी लेकिन एक दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के कारण सुनवाई 18 दिसंबर तक टालनी पड़ी. निर्भया की मां का कहना है कि हम 7 साल से लड़ रहे हैं 1 सप्ताह और इंतजार कर सकते हैं. 5 उधर झारखंड के चतरा के पिपरवार में दुष्कर्म के प्रयास के बाद मार दी गई दो बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए 10,000 से ज्यादा की भीड़ सड़क पर उतर आई और आरोपी का घर तोड़ दिया. पुलिस ने किसी तरह आरोपी के माता-पिता को सुरक्षित निकाला. दुष्कर्म के विरोध में बंद भी रखा गया और नारेबाजी की गई. 6 राहुल गांधी के देश में बढ़ती हुई बलात्कार की घटनाओं के बाद श् रेप इन इंडिया श् वाले बयान को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. वहीं भाजपा ने सदन में हंगामा किया. किंतु राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया. 7 देश में अवैध रूप से बढ़ रही रोहिंग्या मुस्लिमों की आबादी भविष्य में सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हो सकती है. यह आशंका सुरक्षा एजेंसियों ने जताई है. गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में करीब 40000 रोहिंग्या अवैध रूप से रह रहे हैं. 8 वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को विश्व की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 34 स्थान दिया गया है. जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल इस सूची में प्रथम स्थान पर हैं. 9 ब्रिटिश चुनाव में बोरिस जॉनसन की पार्टी ने बहुमत हासिल किया है. यहां हाउस ऑफ कॉमंस में भारतीय मूल के 15 सांसद पहुंचे हैं जिनमें 3 नए चेहरे भी शामिल हैं. इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक और प्रीति पटेल दोबारा सांसद बने हैं. 10 अमेरिकी सांसदों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ 2 आरोपों को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही कथित कदाचार के लिए हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी


खबरें और भी हैं