1 ) ब्रिटेन में ब्लैकलिस्टेड होगा अफगानिस्तान तालिबान के कब्जे से मुक्त होने के बाद दुनिया भर में अफगानिस्तान को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे है , इसी क्रम में आज ब्रिटेन भी अहम् फैसला ले सकता है आज अफगानिस्तान को ब्लैकलिस्ट करने के प्रस्ताव पर ब्रिटेन की सरकार चर्चा करेगी 2 ) छत्तीसगढ़ में दो नक्सली ढेर , तड़के हुई मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर सुरक्षा बलों का शिकंजा कसता जा रहा है , इसी कड़ी में आज सुबह सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई , सुकमा जिले में सुबह-सुबह हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए 3 ) अफगानिस्तान से गुरूग्रन्थ साहिब वापस भारत पहुंची अफगानिस्तान में बिगड़ते हालातो के बीच भारत के लिए से अच्छी खबर है , आज वहा से वापस आ रही गुरूग्रंथ साहिब को दिल्ली में रिसीव करने केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, वी मुरलीधरन और आरपीसिंह एयरपोर्ट पहुंचें 4 ) उत्तरप्रदेश में आज से खुले स्कुल कोरोना काल के चलते यूपी के बंद हुए स्कूलों को आज से खोल दिया गया , लखनऊ में आज से 6 से 8 वीं तक के स्कूल खोले गए , आज से खलने वाले स्कूलों में 4-4 घंटे की 2 शिफ्ट क्लास लगाई गयी 5 ) कोरोना का कहर जारी , आंध्रप्रदेश के स्कूल में दस छात्र संक्रमित भारत में कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है , इसका उदाहरण आंध्र प्रदेश है यहां के मुदिनेपल्ली इलाके के जिला परिषद हाई स्कूल के 10 छात्र कोरोना संक्रमित मिले है , इन छात्रों के संक्रमित पाए जाने से आंध्रप्रदेश सरकार की चिंता बढ़ गयी है 6 ) जम्मू कश्मीर में आज सुबह फिर आतंकी हमला , एक आतंकी मारा गया जम्मू कश्मीर के सोपोर में आज सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर किया , आतंकियों की तलाश के लिए बडगाम से बारामुला तक ट्रेन सेवा आज के लिए रोकी गई है वही सोपोर में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका के बीच एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने ढेर लार दिया | 7 ) गुपकार गठबंधन की बड़ी बैठक आज जम्मू-कश्मीर की राजनीति में हाल ही में उभरकर सामने आये गुपकार गठबंधन की आज सुबह बड़ी बैठक है , इस बैठक में फारुख अब्दुल्ला , मेहबूबा मुफ़्ती सहित गुपकार के कई बड़े नेता शामिल रहेंगे 8 ) महाराष्ट्र सरकार को बॉम्बे हाईकोर्ट की चेतावनी बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को दो टूक चेतावनी दी है , बॉम्बे हाईकोर्ट का कहना है की महाराष्ट्र में भुखमरी से किसी की मौत नहीं होना चाहिए 9 ) पाकिस्तान में होगी क्रिकेट सीरीज अफगानिस्तान के ताजा हालातो का असर क्रिकेट पर भी हुआ है , आने वाले समय में अब श्रीलंका की जगह पाकिस्तान में होगी अफगानिस्तान और पकिस्तान की क्रिकेट सीरीज , पहले यह सीरीज श्रीलंका में होनी थी 10 ) टोक्यो पैरालिंपिक आज से आज शाम लगभग 4.30 बजे टोक्यो पैरालिम्पिक का उद्घाटन होगा , इस बार इसमें कुल 162 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें पांच देश पहली बार पैरलिंपिक खेलों में डेब्यू करते नजर आएंगे । लेकिन तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान का एक भी एथलीट इस बार पैरालिंपिक खेलों में नजर नहीं आएगा।