क्षेत्रीय
24-Aug-2023

काग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने क्षेत्र का दौरा किया व वन क्षेत्रो के पट्टा विहीन आदीवासीयो के साथ जनसंबाद किया व पैदल मार्च करते हुये तहसील कार्यालय पहुँचकर वन विभाग व प्रशानिक अधिकारीयो वन अधिकार के तहत नियमो का पालन करते हुये आदीवासीयो को पट्टे देने कि बात मांग कि व जनहित के विषयो को लेकर चर्चा कि अधिकारी वही जनसंबाद जनता को सम्बोधित करते हुये शिवराज सिंह चौहान व बीजेपी पर जमकर बार करते हुये जिसमे से 12करोड रुपये सिर्फ बुदनी के विकास के लिये खर्च कर दिये गये है कि उनके क्षेत्र उनके नेताओ कि कुछ पंचायतो को लाखो रुपये कि राशी अंवाटित कर दी गई है इस मौके पर बुदनी विधानसभा क्षेत्र के बरिष्ट नेता ओर कार्यकर्ता उपस्थित रहै


खबरें और भी हैं