1 जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके के पॉजिटिब आने के बाद जिला प्रशाशन द्वारा उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशी गई जिसमें करीब 64 लोगो को अब तक पहचान हो चुकी है जो उनके करीब रहे है । उनमें से जिले के विधायक, कुछ डाक्टर और पत्रकार भी शामिल है । कलेक्टर सोरव कुमार सुमन ने बताया कि 50 लोगो की सेंपलिंग हो चुकी है अन्य लोगो की भी सेम्पलिंग की जा रही है। उंन्होने बताया किउन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में स्थिति नियंत्रण में है। जिले में वर्तमान में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 207 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 144 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में संक्रमित 61 व्यक्तियों का उपचार जारी है। 2 राज्य शासन के नये दिशा निर्देशों के अनुसार अब अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये लॉकडाउन के प्रावधानों में बदलाव किया गया है, किंतु कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुये हमें इस सोशल डिस्टेंशिंग का अभी भी पालन करना होगा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन और रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 10 से प्रात: 5 बजे तक रखे जाने की सहमति प्रदान की । जिसके बाद अब शनिवार को भी बाजार खुलेंगे। 3 गांवों को शहर के रूप में बनाने की योजना में प्रदेश में जिले से भी डेलाखारी कलस्टर में शामिल 9 ग्राम पंचायतो के ७३ गांवों को शामिल किया गया है जिसमें करोड़ो के काम चल रहे हैं लेकिन अभी भी कुछ कामों को छोडक़र काम पूरे करने में देरी की जा रही है। जिसके चलते जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सरपंच एवं सचिवों को तलब किया है। जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र ङ्क्षसह नागेश ने शनिवार की सुबह सभी पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को जिला पंचायत कार्यालय बुलाकर काम में हो रही देरी के कारणों को स्पष्ट करने के निर्देश जारी किए है। बता दें कि इस योजना के तहत गांव में कई प्रकार के निर्माण कार्य किए जा रहे हैँ जो कि अधूरे रह गए है या उनके काम अब तक शुरू नहीं हुए हैं। 4 12 अगस्त को भंडारकुंड से भिमालगोण्डी के 20 किमी का होने वाला सीआरएस अब 22 अगस्त को होगा। साउथ ईस्टर्न सर्किल के रेलवे सेफ्टी ऑफिसर द्वारा सीआरएस करने वाले अधिकारी का एक बार फिर रूट चार्ट जारी किया है। बारबार टलने वाले सीआरएस की लेकर काँग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि छिन्दवाड़ा से नागपुर नेरौगेज से ब्राडगेज के गेज परिवर्तन का कार्य दिसम्बर 2019 में पूर्ण किया जा चुका हैं तथा रेल मार्ग बनकर तैयार हैं लेकिन रेल्वे विभाग द्वारा इस मार्ग के सी.आर.एस. की तिथि बार -बार घोषित करके आगे बढ़ा दी जाती है। सी.आर.एस.समय पर नहीं होने के कारण छिन्दवाड़ा नागपुर ट्रेन में राजनीतिक दुर्भावनाओं से जानबूझकर विलंब किया जा रहा हैं। कांग्रेस सेवादल के प्रतिनिधि मंडल ने छिन्दवाड़ा रेल्वे स्टेशन मास्टर संतोष श्रीवास को रेलमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर छिन्दवाड़ा नागपुर रेलमार्ग का अतिशीघ्र सी.आर.एस. किये जाने की मांग की । 5 राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी के सदस्यों एवम सामाजिक बंधुओ ने पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की मृत्यु पर संदेह जताते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने मांग की है कि मनमोहन शाह बट्टी की मृत्यु की सीबीआई की जांच एवं न्यायिक जांच हो। 6 जुन्नारदेव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की चिरायु हॉस्पिटल भोपाल में हुई मृत्यु की सीबीआई जांच की मांग का ज्ञापन राष्ट्रपति एवम राज्यपाल सहित मानव अधिकार आयोग को आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ज्ञापन एसडीएम जुन्नारदेव को सौंपा ।ज्ञापन सौंपने वालों में जोहरी लाल यूवनाती, प्रदेश सचिव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, प्रकाश कुमरे जिलाध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, दिनेश यूनाती भारतीय गोंडवाना पार्टी, विकेश नरे जय आदिवासी युवा संगठन, आकाश धुर्वे गोंडवाना छात्र संगठन एवं आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। 7 शहर में पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते शुक्रवार सुबह छिंदवाड़ा परासिया मुख्य मार्ग एलआईसी ऑफिस के सामने आम का पेड़ मुख्य मार्ग पर गिर गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही है। लेकिन सड़क पर वर्सो पुराना पेड़ गिर जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया, जिस कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई । मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लम्बी कतारें लग गई यातायात पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मसक्कत के बाद व्यवस्था बनाई।और वाहनो को भादे कॉलोनी विशु नगर वाली गली से हाउसिंग बोर्ड होते हुए निकलवाया तो कुछ देर के लिए, यहां भी जाम के हालात बन गए थे। 8 नवेगांव सोसायटी मे सोसायटी द्रारा परमिट वाले किसानों को 5-5 बोरी यूरिया खाद् वितरण की जा रही थी । जिसमें बाद विवाद हो गया और खाद्य वितरण बन्द किया गया ।जबकि नगद खरीदी के लिये किसानों ने लाईन लगाई थी पर खाद्य वितरक द्रारा नगद खाद् नही दिया गया जो विवाद कारण बन गया। 9 ग्रामीण अंचलों में बिजलीं कटौती को लेकर मोहखेड ब्लॉक के ग्रामीणों ने आज विद्युत कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा है। उन्होने बताया कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से बिजलीं की सप्लाई व्यवस्था बिगड़ गयी है ज्ञापन देने के दौरान ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय गावंडे , आनंद राजपूत सहित वरिष्ठ एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। 10 विकासखंड मोहखेड़ की ग्राम पंचायत साँवरी बाजार में शुक्रवार को नायब तहसीलदार पूर्णिमा खन्डायत द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें बाजार चौक में सब्जी की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए व बिना माक्स के घूम रहे लोगों को मास्क लगाने की समझाइश दी गई। 11 जुन्नारदेव ग्राम पंचायत पनारा में शासन द्वारा जारी खाद्यान्न अपात्र सूची में अनियमितता की शिकायत सरपंच भगवती धुर्वे ने तहसीलदार, एसडीएम तथा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वास्तविक लाभार्थियों को खाद्यान्न की पात्रता निर्धारित करवाने की मांग की है। अपने ज्ञापन में सरपंच ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी की गई अपात्र सूची अत्यंत ही त्रुटि पूर्ण अन्याय पूर्ण एवं काल्पनिक है ।इस सूची में वर्तमान में ग्राम के निवासी व्यक्तियों को लापता घोषित कर दिया है । जीवित व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया है। 12 रेलवे स्टेशन छिन्दवाडा में रेलवे जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर के द्वारा श्रीराम मंदिर आधार शिला पूजन के उपलक्ष्य में श्री हनुमान मंदिर में विधिवत् पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया एवं रेलवे में कार्यरत दस ठेका मजदूरों को राशन किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर निगम सभापति अभिलाष गौहर,रेलवे यूनियन सचिव राज किशोर तिवारी, सी एच आई एच पी गुप्ता,राजू निरापुरे,रेलवे ओ बी सी एसोसिएशन सचिव प्रदीप कुमार उपासे एवं परमाल रघुवंशी उपस्थित रहे। सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि श्री राम मंदिर का शिलान्यास जन-जन को एक संदेश है कि जिस प्रकार भगवान श्रीराम मर्यादा,शील, करुणा,समभाव,एवं सहज जीवन बिताए हैं उसी प्रकार सभी को मानव मात्र के प्रति संवेदना रखनी चाहिए। 13 पिछले दिनों खनिज निरीक्षक स्वाती ठाकुर द्वारा तहसील सौंसर में औचक निरीक्षण किया गया।उस दौरान ग्राम बिछुआबग्गु में ट्रक जिसमे खनिज डोलोमाइट भरा था को चेक किया गया जिसमे वाहन ओवरलोडिंग पाए जाने पर जप्त कर पुलिस चौकी रेमंड में पुलिस अभिरक्षा में रख कर प्रकरण दर्ज कर कॉरवाई की जा रही है। 14 लोधीखेडा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक .05 मे भारतीय बौध्द माहासभा के तत्वाधान मे बुध्द विहार का भुमि पुजन भन्तेजी मिलींद महास्थविर के व्दारा जय भीम महिला मंडल लोधीखेडा कि समिति एवं समाज के संतसेवी कार्यकर्ताओं के सानिध्य मे सम्पन्न कराया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि आर्कीटेक्ट संजयजी सोंमकुअर उपस्थित थे। 15 ग्राम जमुनिया को आदर्श ग्राम बंनाने की संकल्पना लेकर आज अरविंद पटेल द्वारा गाव के लोगो को रासायनिक खाद के स्थान पर जीवामृत खाद इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। इसके साथ ही बायो डिकम्पोजर के माध्यम से खाद बनाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। 16 गांवों को शहर के रूप में बनाने की योजना में प्रदेश में जिले से भी डेलाखारी कलस्टर में शामिल 9 ग्राम पंचायतो के ७३ गांवों को शामिल किया गया है जिसमें करोड़ो के काम चल रहे हैं लेकिन अभी भी कुछ कामों को छोडक़र काम पूरे करने में देरी की जा रही है। जिसके चलते जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सरपंच एवं सचिवों को तलब किया है। जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र ङ्क्षसह नागेश ने शनिवार की सुबह सभी पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को जिला पंचायत कार्यालय बुलाकर काम में हो रही देरी के कारणों को स्पष्ट करने के निर्देश जारी किए है। बता दें कि इस योजना के तहत गांव में कई प्रकार के निर्माण कार्य किए जा रहे हैँ जो कि अधूरे रह गए है या उनके काम अब तक शुरू नहीं हुए हैं। 17 जब सारा देश राम मन्दिर निर्माण के भूमिपूजन से प्रसन्न था उसी दौरान आसामाजिक तत्वों द्वारा फेसबुक अकॉउंट से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई। जिसके विरोध में रास्ट्रीय हिन्दू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू जिला संयोजक राजा आरसे ने विरोध करते हुए पुलिस अधीक्षक को कॉरवाई के लिए ज्ञापन सौपा। 18 जुन्नारदेव जनपद की ग्राम पंचायत बदनुर मे ग्राम पंचायत के द्रारा बीच बाजार क्षेत्र मे कचरा जमा किया जा रहा है जिसकी सड़न और बदबू से बाजार चौक के सभी दुकानदार और रहवासी परेशान हो रहे है। 19 जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी सीएल मरावी ने सभी कार्यो की समीक्षा सिलसिले वॉर करते हुए ग्राम पंचायतों के सचिवों को समय पर निर्धारित योजनाओ को पूरा करने के निर्देश दिए। 20 शहर के ईशा नगर में स्थित जय गुरुदेव इंटरनेशनल स्कूल के संचालक और प्राचार्या का सम्मान आज जिला अभिभावक संघ द्वारा सोशल डिस्टेंससिंग का पालन करते किया किया। यह सम्मान स्कूल द्वारा कोरोना के समय अभिभावको को बच्चों की स्कुल फ़ीस में 50% की छूट आधी फ़ीस माफ़ किये जाने के लिए किया गया। इस मौके अभिभावक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश जैन, नगर अध्यक्ष रोहित रॉबिन मालवी एव पदाधिकारी गन सभी ने छिंदवाड़ा जिले में पहली बार किसी अशासकीय शाला के द्वारा किये गये इस ऐतिहासिक कार्य को सराहा, और शाला की प्राचार्या सुनंदा कौशिक का शाल श्री फल से सम्मान किया।इस मौके पर शाला के डायरेक्टर मुकेश नाथानी, जय गुरुदेव सेवा समिति की उपाध्यक्ष गोपीचंद नाथानी,प्रबंधन समिति से कमल नाथानी उपस्तिथ थे।