व्यापार
04-Aug-2022

बॉलीवुड में शोक की लहर! पॉपुलर एक्टर का निधन फिल्म और टीवी के पॉपुलर एक्टर मिथिलेश कुमार का निधन फिल्म और टीवी के पॉपुलर एक्टर मिथिलेश कुमार का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिथिलेश ने 3 अगस्त की शाम लखनऊ में अंतिम सांस ली। वे हार्ट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। खबरों के मुताबिक, मिथिलेश चतुर्वेदी को कुछ दिन पहले ही हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वह अपने होमटाउन लखनऊ शिफ्ट हो गए थे। वह इसलिए ताकि वह अपनी सेहत की देखभाल रख सकें। #BoycottAliaBhatt हुआ ट्विटर पर ट्रेंड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म डार्लिंग्स (Darlings) के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. डार्लिग्स इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा और बॉयकॉट रक्षाबंधन ट्रेंड कर रहा था. अब इस लिस्ट में आलिया भट्ट भी शामिल हो गई हैं. ट्विटर पर बॉयकॉट आलिया भट्ट ट्रेंड कर रहा है. फिल्म के रिलीज से एक दिन पहले ये ट्रेंड कर रहा है. आलिया को बॉयकॉट करने की मांग के पीछे का कारण बाकियों की तुलना में काफी अलग है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें वह अपने पति को मारते हुए नजर आ रही हैं. जिसके बाद उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर बॉयकॉट की मांग की जा रही है. कुत्ते जॉय की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अक्सर अपने पालतू कुत्ते जॉय की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल की शूटिंग पूरी कर वापस लौटे हैं। इसी बीच वरुण ने अपने डॉग के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया हैं। वीडियो में वरुण को देख उनका डॉग किस करते हुए और खुशी से अपनी पूंछ हिलाते हुए दिखाई दिया। वरुण जॉय को प्यार से गले लगाते हैं। वरुण ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 45 दिनों के बाद घर वापस आ गया और मै जॉय को देखकर बहुत खुश हूं।


खबरें और भी हैं