देवरी अंतर्गत ग्राम महाराजपुर में कर्नाटक राज्य में हुई जैन मुनि का अपहरण एवं हत्या के विरोध में 20 जुलाई 2023 को संपूर्ण भारत में जैन समाज द्वारा बंद का आह्वान किया गया।इसी श्रंखला में महाराजपुर समस्त जैन समाज द्वारा भी प्रतिष्ठान बंद रखे गए। इसके पश्चात समाज द्वारा मौन जुलूस निकाला गयाजोकि महाराजपुर नगर में भ्रमण करके महाराजपुर पुलिस थाना पहुंचा।वहा समस्त जैन समाज की उपस्थिति में कर्नाटक सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जैन समाज के अध्यक्ष जवाहर लाल जी हर्रया मंदिर अध्यक्ष सुदेश कुमार जैन संरक्षक महेंद्र कुमार जी सोधिया महामंत्री निखिल सिंघई एवं समस्त जैन समाज द्वारा एसडीओपी देवरी पूजा शर्मा एवं महाराजपुर थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह भदोरिया को ज्ञापन दिया गया। #hindinews #mpnews #maharajpurnews #jainism