1 प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने एनआरसी और सीएए को लेकर एक बार फिर कहा कि कांग्रेस ना केवल भ्रम फैला रही है बल्कि दुष्प्रचार भी कर रही है।केवल और केवल अपने राजनीतिक फायदे के लिए, वोटों की राजनीति के लिए पूरे देश में मुसलमान भाइयों को भ्रमित करके कांग्रेस चाहती है की हिंदू और मुसलमानों के बीच में ऐसी दीवार खड़ी हो, ऐसा विभाजन हो जो वर्षों पहले देश की आजादी के समय हुआ था और उसके बाद विभाजन का दंश लोगों ने झेला। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। 2 राष्ट्रीय राजमार्ग नागपुर-जबलपुर इन दिनों हादसे का मार्ग बन गया है। आलम यह है कि इस सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरगी के पास भीषण हादसे में 7 लोग घायल हो गए। जिनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जबलपुर से सिवनी तरफ जा रही सूत्र सेवा की बस जैसे ही बरगी थाना के निगरी गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई इस भिड़ंत में 7 लोगों को चोट आई है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची बरगी थाना पुलिस ने घायलों को जहां मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भिजवाया है वही ट्रक चालक के ऊपर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 3 आज बालिवुड के दबंग खान यानि सलमान खान का जन्मदिन है । पूरे देश में उनके फैंस उन्हे जन्मदिन की बधाई दे रहे तो वहीं कई फैन्स भाईजान के जन्मदिन पर जागरुकता का संदेश भी दे रहे । सलमान खान के ऐसे ही एक फैन है समीर । उनकी भाईजान के लिए दीवानगी इतनी ज्यादा है कि वह उनके जन्मदिन में रक्ता दान शिविर लगाते है साथ ही अंगदान के लिए जागरुक करते हैं। इसी क्रम में आज उन्होने रक्तदान शिविर का आयोजन किया साथ हीअंगदान जागरूकता का संदेश दिया। 4 उत्तर प्रदेश पुलिस के एक ट्वीट से जबलपुर में पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।उत्तरप्रदेश पुलिस ने नागरिक संशोधन कानून के दौरान हुए उपद्रव का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं।यूपी पुलिस ने यह वीडियो को मध्य प्रदेश के जबलपुर का बताया है।यूपी पुलिस के इस ट्वीट पर जबलपुर एसपी अमित सिंह ने सवाल उठाए हैं।एसपी अमित सिंह का कहना है कि वह ट्विट वार में नहीं पड़ना चाहते लेकिन यूपी पुलिस का रवैया गलत है।हालांकि एसपी ने इस वीडियो के जांच के आदेश भी दिए।एसपी अमित सिंह के मुताबिक वीडियो की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वीडियो में तोड़फोड़ करते हुए कुछ पुलिसकर्मी जरूर दिख रहे है और अगर ये जबलपुर पुलिस के पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी हैं।