राष्ट्रीय
#hindinews #mpnews #sagarnews कर्नाटक मे जैन आचार्य राम कुमार नंदी महाराज जी का अपहरण और हत्या के संबंध में MP के सागर में सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग सड़को पर उतरे और समस्त जैन समाज ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया कि कर्नाटक में बेलगाम के निकट हिरेकोडी़ में जैन आचार्य राम कुमार नंदी महाराज जी का अपहरण और नृशंस हत्या का समाचार सुनकर संपूर्ण जैन समाज शोकाकुल है और जैन समाज जैन साधुओं पर हो रहे हमलों पर आक्रोशित है।पूरा जैन समाज भारतीय जैन मिलन के माध्यम से मांग की गई है कि घटना से जुड़े सभी आरोपियों को शीघ्र सजा दी जाए जिससे कि इस प्रकार के कृत्य करने वालों को सबक मिल सके।