1 समय पर आवेदन का निराकरण नहीं करने और आवेदन समय सीमा के बाहर होने पर कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने पर कलेक्ट्रेर सौरव सुमन ने तहसीलदार उमरेठ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने समय सीमा की बैठक में सभी एस.डी.एम. को निर्देश दिये कि नगरीय निकायों में संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नियमानुसार वित्तीय अधिकार प्रत्यायोजित करें जिससे समय पर निर्माण कार्यों को किया जा सके। उन्होंने नवीन पात्रता पर्ची के ऐसे उपभोक्ता हितग्राही जिनके आधार नंबर नहीं है, उनके लिये समय सीमा में वेंडर के माध्यम से आधार कार्ड बनवाकर उनकी आधार सीडिंग करने के निर्देश भी सभी एस.डी.एम. को दिये। 2 विगत 25 सितंबर से चल रही कृषि उपज मंडी कर्मचारियों की हड़ताल एक बार फिर मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद थम गई है। संयुक्त संघर्ष मोर्चा मंडी बोर्ड के तत्वधान में जारी दस दिनों की हड़ताल मुख्यमंत्री के मौखिक आश्वासन के बाद समाप्त कर दी गई है। हड़ताल वेतन, भत्ते एवं पेंशन सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की गई थी। संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय संयोजक ब्रजभूषण फौजदार ने बताया कि मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार मंडी बोर्ड आकर उन्हे नवंबर तक मांगे पूरा करने का आश्वासन दिए हैं। 3 जिले में सोमवार की शाम तक 30 क ोरोना पाजिटिवों के मिलने के बाद कोरोना संक्रमितो ंकी कुल संख्या1572हो चुकी है। एक और मौत दर्ज होने के बाद अब रिकार्ड में 26 मौते हो चुुकी हैं। हालांकि ऐसे 1186 संक्रमित लोग जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव थी वे उपचार के बाद अब ठीक हो चुके हैं। मीडिया बुलेटिन के अनुसार 360 मरीज अस्पताल और होम आइसोलशन में उपचार प्राप्त कर रहे हैँ जबकि 233सैंपलों की रिर्पोट प्रतीक्षा रत है। 4 गरीबों की थाली से एक बार फिर प्याज बाहर हो गई। विगत १५ दिन पूर्व जिस प्याज को 15 रुपए किलो में खरीदा जा रहा था वह इन दिनों 40 से 60 रुपए किलो तक बिक रही है। प्याज की मंहगाई को लोग केारोना से ही जोडकर देख रहे हैं हालांकि यह पिछले साल भी इन्हीं दिनों एक बार पहले भी उछाल ले चुकी है। और 150 रुपए किलो तक पहुंच चुकी है।जानकारों की माने तो मांग आपूर्ति में अंतर, बाहरी प्याज नहीं आने एवं किसानों द्वारा स्थानीय प्याज को जाम करके रखने के कारण प्याज के रेट बढने शुरू हुए हैँ। 5 सोमवार को छिन्दवाड़ा-नागपुर राजमार्ग नेशन हाइवे पर शहर के युवाओं ने पौधरोपण कर डाला। युवा नेता राहुल मालवी ने बताया हाईवे में गड्ढों के कारण अब तक 150 से अधिक दुर्घटनाये और कई मौतें हो चुकी है।, इन्ही सब बातो को देखते हुए गहरी नीद में सोई हुई केन्द्र और राज्य सरकार को जगाने के लिए युवाओ ने हाइवे पर बने गड्डो में पौधरोपण किया 6 6 अक्टूबर को सौसर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी और सभी विधायकों की अगुआई में किसान आक्रोश महारैली आयोजित की जाएगी। जिसमें तहसील कार्यालय का घेराव को लेकर सोमवार को जिले के एडिशनल एसपी संजीव कुमार उइके, और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारारैली निकलने वाले स्थानों का मुआयना किया। विधायक विजय चौरे भागवत राव महाजन ने बताया कि बार-बार प्रशासन के अधिकारियों को किसानों की समस्या अवगत कराने के बावजूद भी एक भी समस्या का अब तक निराकरण नहीं हुआ । 7 अखिल भारतीय ओबीसी महासभा युवा मोर्चा ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दीपक बंदेवार के नेतृत्व में रानी दुर्गावती जयंती के उपलक्ष्य पर खजरी चौक पर पहुंचकर ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 8 सोमवॉर को वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती मनाई गई। खजरी चौक स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा के माल्यर्पण क्रायक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, मंडल अध्यक्ष रोहित पोपली, उपाध्यक्ष संदीप चौहान, पुर्व महामंत्री जितेन्द्र साह, दादा कुस्रे ,मौजूद रहे। 9 सोमवार को छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघष् प्रतिनिधि मंडल द्वारा मंडी शुल्क कम करने की मांग एवं उसके विषय में चल रही प्रादेशिक अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते प्रदेश सरकार के प्रतिनिघि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहु को विस्तृत ज्ञापन दिया गया। विवेक साहू मुख्यमंत्री से व्यापारियों की मांग के विषय में आज फोन से बात करके मंडी की हड़ताल एवं व्यापारियों की मांग से अवगत कराने एवं उचित सहयोग करने का आश्वासन दिया है । 10 पहले जिस अंडे को कोरोना संक्रमण के शुरूआती दौर में छूने से भी परहेज किया जा रहा था आज उसी अंडे की ठंड के शुरू होने के दो महीने पहले ही पूछ परख बढ़ गई। जिस अंडे को थोक में फु टकर में 60 रुपए दर्जन खरीदा जा रहा था। आज उसके रेट 84 रूपए दर्जन हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना का संक्रमण का असर इस पर भी पड़ा है। अंडे के गर्म तासीर होने के कारण लोगों को अंडे खाने की सलाह दी जा रही है जिससे नवंबर के पहले ही दामों में इजाफा हो गया। 11 भोपाल से अमरवाड़ा आ रहे सोनालिका ट्रैक्टर के पलटने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार तामिया से अमरवाड़ा मार्ग ग्राम पीपर पानी के पास सुबह करीब 11 बजे हादसा हुआ। जिसमें मृतक मिसरोद कैलाश कुशवाहा की जान चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। 12 हाथरस में दलित युवती के गेंगरेप और मौत के विरोध में लोधिखेडा में अबुजर खान,शुभम कारेमोरे, दीपक धानोरकर,गोपी गोखे,अक्षय भागवत, अनिकेत चावके की सहायता से एवं नगर काँग्रेस कमेटी लोधिखेडा के मार्गदर्शन में ,हाथरस के साथ हुई है उसके विरोध में मशाल यात्रा निकाली गयी । मशाल यात्रा बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के पास से शुरू होकर गांधी जी की प्रतिमा के पास सम्पन्न हुई। 13 जुन्नारदेव नगर के वार्ड 10 पंचशील कॉलोनी स्थित गार्डन परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू ,उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल व पार्षदों की उपस्थिति में ओपन जिम भूमि पूजन किया गया। शरीर को फिट रखने हेतु ओपन जिम परिसर में शोल्डर लेगिंग मशीन, लेग कल मशीन सहित अन्य उपकरण लगाए जाएंगे। 14 जुन्नारदेव में महिला हिंसा के खिलाफ, दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध एवं दुष्कर्मीयों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग को लेकर पुलिस थाने में पहुची गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा का मांग का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम एसडीओ पुलिस एसके सिंह को सौंपा 15 जनपद पंचायत मोहखेड की ग्राम पंचायत खुनाझिरखुर्द के गाँव नारंगी में बस्ती से खेत की ओर जाने वाले रास्ते को जेसीबी मशीन खुदाई की गई. लेकिन समतल नही किया गया। .वही कुछ दुरी मुरूम न डालकर मिट्टी का ढेर डाल दिया गया.मिट्टी का ढेर डालने से सड़क और दलदल में तब्दील हो गई. जहा से न तो ट्रेक्टर-बैलगाड़ी, पैदल आवागमन भी बाधित हो गया। 16 सारंगबिहरी के सरकारी स्कूल में पिछले एक साल से शिक्षा दे रहे शिक्षक गुलजारी लाल पाठे के स्थान्तरण के बाद उन्हें स्कूल से विदाई समारोह के दौरान दी गई। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक व ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे। 17 बैतूल-छिंदवाडा हाइवे मार्ग से मोहखेड विकासखंड अंतर्गत ग्राम तिकाडी आने जाने के लिए कीचड़ युक्त रास्ता पर 25 साल से सडक बनाये जाने का इंतजार कर रहे ग्रामीणों ने वोट डालने का बहिष्कार का फैसला किया है उंन्होने बताया किआगामी होने वाले सरपंच,जनपद एंव जिला पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार सड़क बनने तक किया जाएगा। 18 श्री रामलीला मंडल में कभी श्रीराम की जीवंत भूमिका निभाने वाले संजय बनारसे का सोमवार की दोपहर को निधन हो गया। उनका बस स्टैंड स्थित एक अस्पताल में एक सप्ताह से इलाज चल रहा था। स्व बनारसे, श्री बड़ी माता मंदिर के ट्रस्टी, सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य भी रहे है । 20 आई आई टी दिल्ली द्वारा आयोजित जे ई ई एडवांस्ड के परिणाम आज घोषित किये गए। राष्ट्रीय स्तर की इंजिनीरिंग की प्रवेश परीक्षा में छिंदवाड़ा के विवेकानंद कालोनी निवासी अथर्व डबली ने ऑल इंडिया रैंक 101 प्राप्त क र छिंदवाड़ा जिले का नाम देश एवं प्रदेश में रौशन किया अथर्व ने दसवीं कक्षा में 98.2: के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और इस वर्ष भी 12 वी बोर्ड में 95ः प्राप्त कर जिला मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त किया. बता दे कि अथर्व के पिता प्रवीण डबली , उमा वि. बौहनाखैरी में प्रधानाध्यायक , चाचा प्रमोद डबली नगर निगम कर्मचारी एवं माता प्रणिता डबली गृहिणी हैं। . 21 गोंडवाना छात्र संगठन दमुआ में छात्राओ ने दमुआ पुलिस थाने पहुचकर ज्ञापन देकर दुष्कर्मीयों को फांसी देने की मांग की। 22 अजाक्स के सदस्यों द्वारा विगत दिवस अंबेडकर चौराहा पर बाबा साहब की प्रतिमा का माल्यार्पण करके बाल्मीकि समाज की बच्ची के साथ हुए गेंगरेप के विरोध में ज्ञापन सौंपा और न्यायिक जांच की मांग की गई इस अवसर पर अजाक्स संघ के जिलाध्यक्ष सतीश गोराने सहित वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।