क्षेत्रीय
13-Oct-2020

कृषि उपज मंडी नसरुल्लागंज में किसानों से फ़सल ख़रीने के लिए 6 टिन सेट है और इन 6 टिन सेंटो में सभी किसान अपने वाहन खड़े करते है।लेकिन मंडी प्रशासन की लचिलता एवं व्यपारियो की मनमर्जी से मंडी में किसनो से अनाज ख़रीने वाले व्यापारी एक जगह बैठकार किसानो से फसल खरीदते है। और हर एक किसान से तीन चार किलो मूंग गेंहू सोयाबीन आदि अनाज बोली लगाने के बहाने अपने पास रख कर रोज 5,6 कुंटल मूंग किसनो का इखट्टे कर अपनी जेबें भरते हैं। एवं चार दिनों से जिन किसानों की ट्रालियां मंडी में नीलाम के लिए लगी उनको नीलम ना करते हुए बाहर रोड़ पर अवेध तारीखे से अनाज खरीदने वाले व्यपारियो पैसे लेकर पहले उनका अनाज खरीदा जाता है।इन सभी को लेकर किसान विरोधी मुद्दों से नाराज किसानो ने कृषि मंडी में हंगामा किया।


खबरें और भी हैं