क्षेत्रीय
09-Sep-2020

1. प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स से की गई चर्चा के बीच नगर निगम में एक बैठक का आयेाजन किया गया है। इस बैठक में यह तय किया गया कि हर इलाके से एक कमेटी बनाई जाएगी जो लोन के प्रकरणों को देखेगी और हर इलाके का एक प्रतिनिधि इसमें शामिल होगा। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की आज स्ट्रीट वेंडर्स से चर्चा का शहर में सीधा प्रसारण भी किया गया। 2. जबलपुर मे फिल अभिनेत्री कंगना रावत के सपोर्ट में पदर्शन किया गया । प्रदर्शन करने वालों ने ने कहा कि शिवसेना संासद संजय राउत ने कंगना रावत के लिये जिन शब्दों का प्रयोग किया है वह वास्तव में रानी शक्ति का अपमान है। 3. नगर निगम द्वारा इस माह सितंबर माह में संपत्तिकर में छूट दी जा रही है। निगम के अपर आयुक्त पी एस सनखेरे ने बताया कि की इस साल कर दात उत्साह दिखा रहे हैं। 4. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में पिछले कुछ दिनों से लगातार बिल की राशि बढ़कर आने की शिकायत के बाद अधिकारियों को जाँच के निर्देश दिए गए थे। जिसके चलते सबसे पहले सिटी सर्किल क्षेत्र के 5 संभागों के अधिकारियों ने एक दूसरे के संभाग में जाकर पाँच-पाँच बिलों की जाँच की है। इस तरह 125 उपभोक्ताओं के यहाँ जाँच के बाद सर्वाधिक मामलों में यह तथ्य सामने आ रहे हैं कि उक्त उपभोक्ताओं का कंजम्पशन बढ़ा हुआ है, खपत के अनुसार ही बिलिंग जारी हो रही है और कुछ उपभोक्ताओं के यहाँ एरियर्स की राशि बकाया होने से बिल बढ़कर आए हैं। रिपोर्ट तैयार कर कंपनी को भेजेंगे 8पाँचों डिवीजन में जाँच की गई, जिसमें सवा सौ उपभोक्ताओं के प्रकरण लिए गए। इनकी खपत का मिलान कराने में यह बात सामने आई है कि उक्त उपभोक्ता द्वारा इन माह के दौरान बिजली का उपयोग किया गया है। 5. सायबर अपराधियों ने भाजपा नेता एवं नगर निगम के पूर्व एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल का फेक फेसबुक आईडी बना कर लोगों से पैसे की डिमांड कर रहा है। मैसेंजर के माध्यम से उसने अग्रवाल के दोस्तों, शुभचिंतकों और परिचितों को मैसेज भेजे कि उसे रात में अचानक पैसे की जरूरत पड़ गई है। सुबह तक वह पैसे लौटा देंगे। दोस्तों से अग्रवाल को इसकी जानकारी हुई। मंगलवार को उन्होंने मामले में स्टेट सायबर सेल में शिकायत दी।झपूर्व एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल ने फेसबुक प्रोफाइल पर भी अपने नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाए जाने का मैसेज पोस्ट कर जालसाज से सर्तक रहने के लिए चेताया है। जालसाज ने कमलेश अग्रवाल नाम से फेसबुक का फेक अकाउंट बनाया। फिर उसने उनके दोस्तों और परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी 6. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जबलपुर के ऑटो रिक्शा संचालकों व विक्रेताओं को कोई राहत न देते हुए नए परमिट पर रोक बरकरार रखी है। मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने चीफ जस्टिस एके मित्तल व जस्टिस विजय कुमार ऑटो रिक्शा संचालकों व विक्रेताओं का आग्रह ठुकरा दिया। इसी के साथ मामले की अगली सुनवाई सात अक्टूबर को निर्धारित कर दी। सतना बिल्डिंग, जबलपुर निवासी अधिवक्ता सतीश वर्मा की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया कि शहर में चल रहे ऑटो रिक्शा कांट्रेक्ट कैरिज परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं। इन अवैध ऑटो रिक्शों व इनकी धमाचैकड़ी पर नियंत्रण करने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। 7. मरीज की मौत से आक्रोशित स्वजन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन आइसीयू में जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। घटना सोमवार-मंगलवार रात करीब दो बजे की है। पीडि़त चिकित्सक ने मेडिकल की सिक्योरिटी और गढ़ा पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन किसी ने सहायता नहीं की। अन्य जूनियर डॉक्टर भी इस घटना के विरोध में खड़े हो गए और मंगलवार दोपहर डीन से मुलाकात कर हमलावरों के खिलाफ 24 घंटे के भीतर वैधानिक कार्रवाई की मांग की। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई न होने की दशा में वे सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पंकज सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. आशुल चावला, आयुष खाती ने बताया कि कटंगा रोड गोरखपुर निवासी एक महिला को छह सितंबर को मेडिसिन आइसीयू में भर्ती कराया गया था। 8. मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेन्द्र श्रीवास्तव के बताया कि संगठन के अथक प्रयासों एवं पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंध संचालक के साथ हुई संघ प्रतिनिधियों की बैठक में कंपनी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए कैशलेस बीमा की सुविधा आरम्भ करने का निर्णय लिया गया था.पूर्व क्षेत्र कंपनी के प्रबंध संचालक वी किरण गोपाल द्वारा कार्रवाई करने के निर्देश भी जमीनी अधिकारियों को दिए गए हैं. इसके बावजूद भी विद्युत कंपनी के मैदानी आला अधिकारियों को प्रबंधन के सहयोग एवं संघ के प्रयासों से कोई लेना देना नहीं है.मुख्यालय के उच्च अधिकारियों द्वारा फील्ड पर तैनात कर्मचारी-अधिकारियों की जानकारी मंगवाई है. वह दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से तो पहुंच गई है, लेकिन कंपनी की नाक के नीचे बैठे जबलपुर क्षेत्र के कर्मचारी-अधिकारियों की जानकारी समय सीमा में नहीं भेजी गई है. जिस पर मुख्य अभियंता के द्वारा जबलपुर व्रत के अधिकारी कर्मचारियों को लाभ से वंचित करने की आशंका जताई गई है. 9. गोसलपुर की नहर में मिली वृद्ध की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वृद्ध महिला के साथ गांव के जोगिन्दर भूमिया नामक युवक ने रेप कर लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. महिला की हत्या के बाद लाश को नहर में फेंक दिया, इस सनसनीखेज घटनाक्रम की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच के बाद आरोपी युवक को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया. इस आशय की जानकारी एसपी सिद्धार्थ चैधरी ने पत्रकारों से चर्चा में दी है.


खबरें और भी हैं