ब्रिटेन के PM अचानक क्यों लगाने लगे जय श्री राम के नारे? बापू की व्यासपीठ पर ‘जय सियाराम’ का नारा लगाते हुए पुष्पांजलि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) मंगलवार को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) के जीसस कॉलेज में आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू की ‘रामकथा’ (Ram Katha) में शामिल हुए. इस दौरान सुनक ने मोरारी बापू की व्यासपीठ पर ‘जय सियाराम’ का नारा लगाते हुए पुष्पांजलि भी अर्पित की. उन्होंने कहा कि उनकी हिंदू आस्था उनके जीवन के सभी पहलुओं का मार्गदर्शन करती है और उन्हें देश के शासनाध्यक्ष के तौर पर बेहतरीन कार्य करने की प्रेरणा देती है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारत के स्वतंतत्रा दिवस के दिन इस कार्यक्रम के संयोग को भी रेखांकित किया. ‘रामकथा’ में जुटी भीड़ के सामने सुनक ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा ‘बापू मैं यहां पर एक प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि हिंदू के तौर पर आया हूं.’ पूर्व PM अटल बिहारी की पांचवीं पुण्यतिथि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पांचवीं पुण्यतिथि है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सदैव अटल स्मृति स्थल जाकर वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेता उपस्थित रहे। उन्होंने भी पूर्व पीएम को नमन किया। रुद्रप्रयाग में फंसे 20 श्रद्वालुओं का रेस्क्यू हिमाचल और उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से बारिश का कहर जारी है। बुधवार को रुद्रप्रयाग में मध्यमहेश्वर धाम में दर्शन करने आए 20-25 श्रद्वालु फंस गए। जिसके बाद उनका हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। मंदिर के पास कहीं हेलिकॉप्टर उतरने की जगह नहीं थी। स्थानीय महिलाओं ने मिट्टी खोदकर तत्काल हेलीपैड बनाया। तब जाकर फंसे टूरिस्ट को सुरक्षित ले जाया गया। बुधवार सुबह 6:45 बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप आया महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में बुधवार सुबह 6:45 बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे था। शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 163 अंक फिसलकर 65238 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी में भी 65 अंकों की गिरावट रही ये 19369 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिल रही है।