क्षेत्रीय
27-Jun-2023

मध्यप्रदेश में बीती रात हुई बारिश के कारण करीब जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग में डायवर्शन पुल पानी में बह गया जिसके कारण करीब पांच घंटे तक आवागमन प्रभावित हुआ और जबलपुर-भोपाल का संपर्क टूट गया था। इस दौरान दोनों ही तरफ लंबी-लंबी वाहनों की लाइन लग गई। डायवर्शन रोड़ का पुल टूटने की जानकारी लगते ही NHAI के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नए पुल से धीमी रफ्तार से वाहनों को निकालना शुरू किया। बेलबाग थाना क्षेत्र भानतलैया में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पनागर से शादी समारोह में आए युवक की हत्या दूल्हे के भाई ने कर दीजानकारी अनुसार भानतलैया सिंधी कैंप में पवन प्रजापति की शादी हो रही थी वही शादी में शामिल होने के लिए पवन के भाई आकाश का दोस्त मोहित पनागर से शादी में शामिल होने आया था जहाँ विवाह के दौरान किसी बात को लेकर आकाश के चाचा के लड़के निक्की प्रजापति का विवाद मोहित से हो गया और देखते ही देखते निक्की ने मोहित के ऊपर चाकू से ताबातोड़ हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया वही मोहित को गंभीर अवस्था मे इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गयावही इलाज के दौरान मोहित की मौत हो गयी। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र धनवंतरि नगर में 16 जून को बीजेपी नेता प्रियांश विष्वकर्मा ने अपने ऑफिस में इनकम टैक्स चौराहा निवासी वेदिका ठाकुर को गोली मार दीजिसके चलते वेदिका को गंभीर अवस्था मे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया थावही वेदिका की रीढ़ की हड्डी में गोली फसी हुई थी जिसके चलते घायल वेदिका के अंगों ने काम करना बंद कर दिया थावही 10 दिनों से जिंदगी की जंग लड़ते हुए आखिरकार वेदिका ने दम तोड़ दिया. संजीवनी नगर पुलिस को जैसे ही युवती के मृत होने की जानकारी लगी तो वह तत्काल निजी अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया और पोस्टमार्टम के पश्चात उस गोली को जप्त किया जो मृतिका की पीठ में धंसी हुई थी ! पुलिस मामले की जांच में जुटी है की किन कारणों से प्रियांश ने वेदिका को गोली मारी थी और दोनो के बीच क्या संबंध थे। कांग्रेस के जगत बहादुर अनु महापौर और विधायक विनय सक्सेना भी पहुंचे कैंट थाना अंतर्गत गोलछा बारात घर के सामने एक कार डिवाइडर पर जा चढ़ी कार में सवार परिवार हादसे से काफी घबराया हुआ था स्थानीय जनों ने तत्काल ही कार में बैठी हूंई महिलाओं और ड्राइवर को बाहर निकाला शुक्र है कि हादसे में किसी को भी छोटे नहीं आई कार डिवाइडर में चढ़ने से काफी देर तक यातायात भी अवरुद्ध रहा मौके पर पहुंची क्रेन की मदद से कार को डिवाइडर से नीचे उतारा गया मध्य प्रदेश की धर्म नगरी छिन्दवाड़ा में सकल जैन समाज के साथ दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन अष्टान्हिका महापर्व की मंगल आराधना कर रहा है। फेडरेशन के मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने बताया कि महोत्सव के द्वितीय दिवस आषाढ़ शुक्ल नवमीं के शुभ दिन अहिंसा स्थली गोल गंज के श्री आदिनाथ जिनालय में बड़ी संख्या में इंद्र - इंद्राणियों सहित श्रावक - श्राविकाओं ने श्री समयसार महामण्डल विधान की आराधना कर ज्ञायक भगवान आत्मा की महिमा गई। मध्यप्रदेश में बीती रात हुई बारिश के कारण करीब जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग में डायवर्शन पुल पानी में बह गया जिसके कारण करीब पांच घंटे तक आवागमन प्रभावित हुआ और जबलपुर-भोपाल का संपर्क टूट गया था। इस दौरान दोनों ही तरफ लंबी-लंबी वाहनों की लाइन लग गई। डायवर्शन रोड़ का पुल टूटने की जानकारी लगते ही NHAI के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नए पुल से धीमी रफ्तार से वाहनों को निकालना शुरू किया। बेलबाग थाना क्षेत्र भानतलैया में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पनागर से शादी समारोह में आए युवक की हत्या दूल्हे के भाई ने कर दीजानकारी अनुसार भानतलैया सिंधी कैंप में पवन प्रजापति की शादी हो रही थी वही शादी में शामिल होने के लिए पवन के भाई आकाश का दोस्त मोहित पनागर से शादी में शामिल होने आया था जहाँ विवाह के दौरान किसी बात को लेकर आकाश के चाचा के लड़के निक्की प्रजापति का विवाद मोहित से हो गया और देखते ही देखते निक्की ने मोहित के ऊपर चाकू से ताबातोड़ हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया वही मोहित को गंभीर अवस्था मे इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गयावही इलाज के दौरान मोहित की मौत हो गयी। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र धनवंतरि नगर में 16 जून को बीजेपी नेता प्रियांश विष्वकर्मा ने अपने ऑफिस में इनकम टैक्स चौराहा निवासी वेदिका ठाकुर को गोली मार दीजिसके चलते वेदिका को गंभीर अवस्था मे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया थावही वेदिका की रीढ़ की हड्डी में गोली फसी हुई थी जिसके चलते घायल वेदिका के अंगों ने काम करना बंद कर दिया थावही 10 दिनों से जिंदगी की जंग लड़ते हुए आखिरकार वेदिका ने दम तोड़ दिया. संजीवनी नगर पुलिस को जैसे ही युवती के मृत होने की जानकारी लगी तो वह तत्काल निजी अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया और पोस्टमार्टम के पश्चात उस गोली को जप्त किया जो मृतिका की पीठ में धंसी हुई थी ! पुलिस मामले की जांच में जुटी है की किन कारणों से प्रियांश ने वेदिका को गोली मारी थी और दोनो के बीच क्या संबंध थे। कांग्रेस के जगत बहादुर अनु महापौर और विधायक विनय सक्सेना भी पहुंचे कैंट थाना अंतर्गत गोलछा बारात घर के सामने एक कार डिवाइडर पर जा चढ़ी कार में सवार परिवार हादसे से काफी घबराया हुआ था स्थानीय जनों ने तत्काल ही कार में बैठी हूंई महिलाओं और ड्राइवर को बाहर निकाला शुक्र है कि हादसे में किसी को भी छोटे नहीं आई कार डिवाइडर में चढ़ने से काफी देर तक यातायात भी अवरुद्ध रहा मौके पर पहुंची क्रेन की मदद से कार को डिवाइडर से नीचे उतारा गया मध्य प्रदेश की धर्म नगरी छिन्दवाड़ा में सकल जैन समाज के साथ दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन अष्टान्हिका महापर्व की मंगल आराधना कर रहा है। फेडरेशन के मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने बताया कि महोत्सव के द्वितीय दिवस आषाढ़ शुक्ल नवमीं के शुभ दिन अहिंसा स्थली गोल गंज के श्री आदिनाथ जिनालय में बड़ी संख्या में इंद्र - इंद्राणियों सहित श्रावक - श्राविकाओं ने श्री समयसार महामण्डल विधान की आराधना कर ज्ञायक भगवान आत्मा की महिमा गई। #jabalpurmadhyapradesh #jabalpurcrime #hindinews #madhyapradeshnews


खबरें और भी हैं